वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delhi Winter Gully Cricket : दिल्ली की सर्दी इस बार कुछ ज्यादा ही असर दिखा रही है। ठंड और कोहरे का हाल ऐसा है कि अब इसका असर रोजमर्रा की जिंदगी के साथ-साथ खेलों पर भी पड़ने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मजेदार वीडियो में दिल्ली के लड़कों का “विंटर स्ट्रगल” देखने को मिल रहा है, जहां गली क्रिकेट खेलना भी किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मैदान में क्रिकेट मैच चल रहा है। बल्लेबाज जोश में आकर शॉट खेलता है और फील्डर गेंद पकड़ने के लिए दौड़ पड़ता है, लेकिन इसके बाद जो होता है, वही इस वीडियो को खास बना देता है।
कोहरे में देश की सबसे बड़ी समस्या पर तो किसी का ध्यान ही नहीं गया….बेचारे गली क्रिकेटर आखिर करें तो करें क्या… pic.twitter.com/28JTLN70BT — आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) January 3, 2026
दरअसल, गेंद पकड़ने के बाद जब फील्डर को उसे वापस क्रीज की ओर फेंकना होता है, तो उसे सामने कुछ भी साफ दिखाई नहीं देता। घना कोहरा इतना ज्यादा है कि न बल्लेबाज नजर आता है, न विकेटकीपर। फील्डर इधर-उधर घूमता रहता है और समझ नहीं पाता कि गेंद आखिर किस दिशा में फेंके।
उसकी कन्फ्यूजन देखकर साफ लगता है कि दिल्ली की सर्दी अब सिर्फ लोगों को ठिठुरा ही नहीं रही, बल्कि गली क्रिकेट के नियम भी बदल रही है। वीडियो यह भी दिखाता है कि कोहरे की परेशानी सिर्फ ड्राइवरों या फ्लाइट पायलटों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन लड़कों तक भी पहुंच चुकी है जो रोज क्रिकेट खेलकर अपना तनाव दूर करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : ट्रेन छूट रही थी, प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी बाइक! गोरखपुर स्टेशन का खतरनाक वीडियो वायरल
यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “ये क्रिकेट नहीं, कोहरे में सर्च ऑपरेशन है।” वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, “दिल्ली में अब अंपायर नहीं, कोहरा आउट देगा।”
कई लोगों का कहना है कि दिल्ली की ठंड में गली क्रिकेट खेलना अब किसी एडवेंचर से कम नहीं रहा। ठंड और कोहरे के बीच खेलते इन लड़कों का यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आया है, यही वजह है कि यह क्लिप इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है।