गेंदबाज ने बैट्समैन को किस्मत से ही आउट कर दिया।
वायरल वीडियो: आधी आबादी से अधिक लोगों का पसंदीदा खेल क्रिकेट है। क्रिकेट प्रेमियों पर इस खेल का नशा ऐसा चढ़ता है कि वे कोई भी मैच देखना छोड़ते नहीं। लेकिन अगर आपने यह वायरल वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा। वायरल हो रहा यह वीडियो क्रिकेट मैच का ही है। लेकिन ऐसा मैच आपने आज तक नहीं देखा होगा।
मैच में बैट्समैन इतनी गंदी तरीके से आउट हुआ कि क्या बताए। तो वहीं गेंदबाज ने बैट्समैन को किस्मत से ही आउट कर दिया। जी हां, इस वायरल वीडियो में किस्मत वाला फैक्टर काम कर गया, वो कैसे यह आपको वीडियो देखने के बाद ही समझ आएगा।
दरअसल, क्रिकेट मैच का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें नजर आता है कि दो टीमों में क्रिकेट का मैच चल रहा है। पीले रंग की जर्सी वाली टीम बैटिंग कर रही है। बैट्समैन को निखिल नाम का शख्स, जिसने 7 नंबर वाली जर्सी पहनी है, वो बॉलिंग करता है।
बैट्समैन बॉल को हिट करता है, जो बॉलर के पास ही कैच चला जाता है। मगर वो कैच उससे छूट जाता है। इसके तुरंत बाद जो दिखता है, उससे पता चलता है कि बैट्समैन की किस्मत कितनी खराब है। कैच तो छूट जाता है, मगर रन पूरा करने से पहले ही बॉल गेंदबाज के हाथ से छटक कर विकेट पर लग जाता है। यह देखकर बॉलर और फील्डर अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं।
गेंदबाज ने बैट्समैन को किस्मत से आउट कर दिया
‘थाला फॉर द रीजन’
Thala for the reason pic.twitter.com/ngmS0yV2dX — Vishal (@VishalMalvi_) December 24, 2024
इसी प्रकार की अन्य वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
आपने अभी जो वीडियो देखा, उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘थाला फॉर द रीजन।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं।
एक यूजर ने लिखा- अगर किस्मत में आउट होना लिखा है, तो कौन क्या ही कर सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी गंदी किस्मत है। तीसरे यूजर ने लिखा- थाला से गलती हो ही नहीं सकती ना। चौथे यूजर ने लिखा- इसलिए थाला बॉलिंग नहीं करता। एक अन्य यूजर ने लिखा- थाला का नया वर्जन।