वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Love Marriage Controversy : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों और सामाजिक सोच पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। यहाँ एक युवती द्वारा प्रेमी से शादी करने का फैसला उसके लिए सामाजिक “मौत” बन गया। परिवार ने न सिर्फ उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए, बल्कि जिंदा होते हुए भी उसे मृत मानकर उसका अंतिम संस्कार तक कर दिया।
यह मामला शहर की चूना वाली गली का है, जहाँ कुशवाह परिवार की 23 वर्षीय बेटी सविता 13 दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की और अंत में कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मध्य प्रदेश –
विदिशा में 23 वर्षीय सविता कुशवाह लापता हो गई। पुलिस ढूंढकर लाई तो उसने फैमिली संग जाने से मना कर दिया। वो बॉयफ्रेंड संजू मालवीय से शादी कर चुकी थी। फैमिली ने आटे से सविता का प्रतीक स्वरूप पुतला बनाया। उसे अर्थी पर लेटाया। गाजे–बाजे से अंतिम यात्रा निकाली। फिर… pic.twitter.com/GiHoCEvlQF — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 21, 2025
पुलिस की तलाश के बाद सविता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सामने पेश किया गया, लेकिन यहीं से कहानी ने भावनात्मक मोड़ ले लिया। सविता ने साफ तौर पर बताया कि उसने अपने प्रेमी संजू मालवीय से शादी कर ली है और अब उसी के साथ रहना चाहती है।
यह सुनते ही परिवार सदमे में आ गया। बताया गया कि संजू, सविता के भाई का परिचित था और अक्सर घर आता-जाता था। सविता पढ़ी-लिखी है और ग्रेजुएशन कर चुकी है। परिवार में वह सबसे छोटी बेटी है। बावजूद इसके, परिजनों ने उसके फैसले को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें : मंत्री के पैर रखते ही उखड़ गई नई सड़क, पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश
बेटी के फैसले से आहत परिवार ने समाज के सामने खुद को अपमानित महसूस किया और एक कठोर कदम उठा लिया। शुक्रवार को परिजनों ने सविता को मृत मानते हुए आटे से उसका पुतला बनाया, अर्थी सजाई और गाजे-बाजे के साथ शहर में शव यात्रा निकाली।
इसके बाद श्मशान घाट जाकर विधि-विधान से चिता जलाई गई। पिता ने भावुक होते हुए कहा कि बेटी के फैसले ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है और उनके लिए वह अब नहीं रही। यह घटना बताती है कि आज भी समाज के कई हिस्सों में प्रेम, सम्मान और व्यक्तिगत आज़ादी के बीच टकराव किस कदर खतरनाक रूप ले सकता है।