वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Train Missed Viral Video : वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी समयबद्धता के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि अगर कोई यात्री थोड़ी भी देर से प्लेटफॉर्म पर पहुंचता है, तो ट्रेन छूटने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री लेट पहुंचने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का दरवाजा खुलवाने की कोशिश करता नजर आता है। वीडियो में दिखता है कि ट्रेन के ऑटोमैटिक दरवाजे बंद हो चुके हैं और यात्री गार्ड व लोको पायलट कोच के पास जाकर बार-बार रिक्वेस्ट करता है।
वीडियो के मुताबिक, ड्यूटी पर मौजूद रेलवे कर्मचारी नियमों का हवाला देते हुए दरवाजा खोलने से मना कर देते हैं। कर्मचारी साफ कहते हैं कि ट्रेन ऑन टाइम है और किसी एक यात्री के लिए उसे रोका नहीं जा सकता।
इस दौरान वीडियो बना रहा शख्स लाइव कमेंट्री करता हुआ पूरी घटना दिखाता है और बताता है कि कैसे कुछ सेकंड की देरी के कारण यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाया। कुछ ही पलों में वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म से रवाना हो जाती है और यात्री मायूस होकर खड़ा रह जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : मेट्रो में सीट को लेकर एक अंकल और लड़के के बीच हुई मजेदार नोकझोंक, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई यूजर्स ने इसे समय की कीमत समझाने वाला सबक बताया, जबकि कुछ ने कहा कि गार्ड को थोड़ी मदद करनी चाहिए थी। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि टीडीआर (TDR) फाइल करने पर टिकट का पैसा वापस मिल सकता है।
इस घटना के बाद यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के लिए समय से पहले स्टेशन पहुंचें, कोच और सीट नंबर पहले ही चेक कर लें और दरवाजे बंद होने से पहले बोर्डिंग पूरी कर लें, ताकि 1 मिनट की देरी भारी न पड़े।