सोशल मीडिया वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kaladhungi News: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। बरसात के मौसम में जहां पहाड़ी रास्ते और नाले खतरे का कारण बन जाते हैं, वहीं बुधवार 20 अगस्त को कालाढूंगी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, कालाढूंगी-कोटाबाग मार्ग पर स्थित गुरणी नाला उफान पर था और उसके तेज बहाव में एक बाइक सवार बह गया। हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए उसकी जान बचा ली।
बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब बाइक सवार गुरणी नाला पार करने की कोशिश कर रहा था। बारिश की वजह से नाले का पानी इतना बढ़ गया था कि वह सड़क तक फैल गया। बाइक सवार ने जैसे ही पानी में बाइक डाली, तेज धारा में संतुलन बिगड़ गया और वह बहने लगा। गनीमत रही कि आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर मदद शुरू कर दी। हालांकि, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने रस्सी और अन्य साधनों की मदद से बाइक सवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर बरसात के दौरान नाले उफान पर आ जाते हैं और यात्रियों के लिए खतरा पैदा कर देते हैं।
उत्तराखंड के कालाढूंगी-कोटाबाग मार्ग पर गुरणी नाला उफान पर था, जिसकी चपेट में बाइक सवार आ गया. लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसकी जान बच गई. घटना कोटाबाग चौकी क्षेत्र की है. बाइक सवार अब सुरक्षित बताया जा रहा है. pic.twitter.com/TeZTmWNDoL
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 21, 2025
सूत्रों के अनुसार, बाइक सवार को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी जान खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में ऐसे नालों को पार करने की कोशिश न करें। सावधानी ही ऐसी घटनाओं को रोकने का सबसे बेहतर तरीका है।
ये भी पढ़ें- ‘I Love You Too’ बोलते ही वायरल हो गए अजित पवार, पत्नी को लेकर कही ये बात, देखें- VIDEO
गुरणी नाला कालाढूंगी-कोटाबाग मार्ग पर स्थित है और यह इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण रास्ता है। मानसून के समय इस इलाके के नाले अक्सर उफान पर आ जाते हैं, जिससे यातायात बाधित हो जाता है और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए ताकि यात्रियों की जान को जोखिम न हो।