वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Students Violence Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश की एक नामी यूनिवर्सिटी की कैंटीन में छात्रों के बीच जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी की IIMT यूनिवर्सिटी का है।
वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर हड़कंप मच गया और लोग यह सवाल पूछने लगे कि आखिर पढ़ाई के मंदिर कहे जाने वाले संस्थानों में ऐसी हिंसा कैसे हो सकती है। वीडियो देखने के बाद कई लोग हैरान हैं तो कई बेहद नाराज भी नजर आ रहे हैं।ॉ
यूपी की IIMT यूनिवर्सिटी का हाल देख लो…..क्यों ना दाखिले के पैरामीटर केवल डिग्री पर नहीं बल्कि परवरिश पर भी तय किए जाएं. pic.twitter.com/mzGWyIiAR3 — आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) January 20, 2026
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यूनिवर्सिटी की कैंटीन में पहले सब कुछ सामान्य होता है। छात्र कुर्सियों पर बैठे हैं, खाना-पीना चल रहा है और माहौल सामान्य दिखता है। लेकिन अचानक एक गुट दूसरे गुट पर हमला कर देता है। इसके बाद कैंटीन में अफरा-तफरी मच जाती है।
छात्र एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते हैं और देखते ही देखते कुर्सियां हथियार बन जाती हैं। कुछ लोग कुर्सियां उठाकर सामने वाले पर वार करते नजर आते हैं। चारों तरफ चीख-पुकार मच जाती है और कई छात्र अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखते हैं। फूड काउंटर तक तोड़फोड़ की चपेट में आ जाता है और पूरा कैंटीन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : Blinkit से मंगाया ड्रीम iPhone, हाथ से फिसलते ही टूटा सपना, वीडियो देख भावुक हुए लोग
यह वीडियो X (ट्विटर) पर @AnathNagrik नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ लिखा गया कि “डिग्री के साथ-साथ परवरिश को भी दाखिले का पैमाना बनाना चाहिए।” वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इसे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल बताया, तो कई ने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से पूरे कैंपस की छवि खराब होती है।
एक यूजर ने लिखा, “यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कम और गुंडागर्दी ज्यादा दिखती है।” वहीं दूसरे ने कहा, “हर कॉलेज का यही हाल होता जा रहा है।” कुल मिलाकर यह वीडियो कैंपस में बढ़ती हिंसा और अनुशासन की कमी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।