‘इसी ने मुझे काटा है…’ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, देखें Viral Video
Udaipur snake bite case: शहर के खांजीपीर इलाके में एक शख्स को सांप ने काट लिया। लेकिन उसने डरने की बजाय सांप को थैली में डाला और अस्पताल पहुंच गया, डॉक्टरों से बोला इसी ने काटा है, जल्दी इलाज कीजिए।
Udaipur Viral News: राजस्थान के उदयपुर में एक अलग ही लेवल का चौंकाने वाला लेकिन साहसी कारनामा सामने आया है। उदयपुर के खांजीपीर इलाके में एक युवक को सांप ने काट लिया, लेकिन उसने घबराने की बजाय बडी बहादुरी के साथ सांप को पकड़ा, थैली में डाला और खुद को सीधे सांप के साथ अस्पताल लेकर पहुंच गया। जहां उसने डॉक्टरों से कहा- “इसी ने काटा है, जल्दी इलाज कीजिए।” युवक की सूझबूझ और उसके तुरंत फैसले की वजह के कारण समय रहते उसे एंटी वेनम दे दिया गया और जिसके कारण उसकी जान बचा ली गई। यह घटना सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रही है।
अस्पताल के डॉक्टर भी रह गए दंग
घटना के वक्त अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ की आंखें उस वक्त फटी की फटी रह गईं जब युवक ने थैली खोलकर उसमें से जिंदा सांप दिखाया। डॉक्टरों ने बिना समय गंवाए मरीज की जांच की और सांप की प्रजाति की भी पहचान कर मरीज को तुरंत एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अगर युवक थोड़ी सी भी देर करता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। युवक की साहसिकता और उसकी सूझबूझ की प्रशंसा अब हर कोई कर रहा है।
“इसी ने मुझे काटा है, जल्दी इलाज कीजिए…“उदयपुर के खांजीपीर इलाके में एक शख्स को सांप ने काट लिया। लेकिन डरने की बजाय वो बहादुरी दिखाते हुए सांप को थैली में डालकर सीधे अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों से बोला — “इसी ने काटा है, जल्दी इलाज कीजिए।
डॉक्टरों के अनुसार यह भी कहा जाता है कि आमतौर पर सांप के काटने पर मरीज यह नहीं बता पाता कि सांप किस प्रजाति का था। ऐसे में इलाज में देरी और भ्रम की स्थिति बनती है। लेकिन इस युवक ने खुद ही खतरा उठाकर सांप को साथ लाकर इलाज को आसान बना दिया। चिकित्सकों के हिसाब से इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि सांप कितना जहरीला है इस सभी की गणना के हिसाब से सब इलाज सही तरीके से हो जाता है, बता दें कि मरीज की समय पर सही इलाज मिलने से जान बच गई।
इस घटना की जानकारी जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर लोग युवक की तारीफ करने लगे। कई यूजर्स ने लिखा कि यह सिर्फ सूझबूझ नहीं, बल्कि बहादुरी की मिसाल है। कुछ ने यह भी कहा कि लोग अक्सर डर के कारण समय गंवा देते हैं, लेकिन इस युवक ने उल्टा किया और अपनी जान बचा ली।
Udaipur man bitten by snake reaches hospital with snake viral video