अजगर को पंजे से टटोलता बाघ (सोर्स: वायरल वीडियो)
Tiger And Python Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोचो अगर जंगल का खूंखार शिकार बाघ और अजगर आमने-सामने आ जाए तो क्या होगा? बाघ और अजगर दोनों ही मांसाहारी हैं। एक अपनी रफ्तार से शिकार करता है और किसी जानवर को अपना निवाला बनाता है। तो दूसरा सुस्त है लेकिन किसी भी जानवर को पूरा निगल सकता है। बाघ और अजगर का एक वीडियाे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों को देख आप भी हैरान हो जाएंगे।
इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि अजगर खाने से बाघ का हाजमा खराब हो गया और इसे पचाने के लिए वह घास खा रहा है। यह पूरा वाक्या टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटकों के कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों द्वारा शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। तभी उसकी नज़र एक विशालकाय अजगर पर पड़ती है। जैसे ही बाघ अजगर को देखता है, वह उसकी ओर बढ़ता है। वह उसे खाने की कोशिश करता है।
शेर या बाघ को कभी घास खाते न देखा हो तो आज देख लीजिये-
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अजगर खाने के बाद असहज हुआ बाघ,उलटी करता नजर आया,
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अजगर खाने से असहज हुआ टाइगर
उलटी करने के बाद बाघ दिखा बेचैन, बेचैनी की हालत में घास खाता दिखा बाघ,
पर्यटकों ने अपने मोबाइल… pic.twitter.com/HGmse4H6Ta
— ऋषभ त्यागी (वशिष्ठ) (@RISHABH79RAAZ) April 18, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर को देखते ही बाघ उसकी ओर बढ़ता है, उसे अपने पंजों से टटोलता है, सूंघता है और फिर कुछ पल रुकने के बाद आगे बढ़ जाता है। वीडियो में देखने ऐसा लग रहा कि अजगर शायद मरा हुआ है।
जब अजगर कोई हरकत नहीं करता है तो बाघ आगे बढ़ता है और घास खाने लगता है। मांसाहारी जानवर बाघ को घास खाते देख पर्यटक हैरान रह जाते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है: क्या आपने कभी बाघ को घास खाते देखा है?
अन्य वायरल खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हालांकि, वायरल वीडियो के संबंध में कहा जा रहा है कि शेर और बाघ जैसे मांसाहारी जानवर कभी-कभी भारी भोजन करने के बाद पेट में भारीपन और बेचैनी महसूस करते हैं। इसीलिए वे घास खाते हैं जिससे की उन्हें उल्टी करने में मदद मिलती है। इससे उनका पाचन तंत्र ठीक होता है और परजीवी बाहर निकलने में मदद मिलती है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारियों ने निगरानी के लिए कैमरे लगा दिए हैं।