वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Coimbatore Elephant Video : सोचिए, आप रात में चैन की नींद सो रहे हों और अचानक पता चले कि आपके घर के बगीचे में एक हाथी आराम से पार्टी कर रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में देखने को मिला, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है।
यह घटना 4 जनवरी की रात की बताई जा रही है, जब एक जंगली हाथी खाने की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया। मामला कोयंबटूर के मदुक्करई इलाके का है, जहां हाथी ने बिना किसी डर के एक घर में एंट्री कर ली।
तमिलनाडू में हाथी ने लांघी दीवार pic.twitter.com/OWk2kiXTgh — Ritesh Mahasay (@MahasayRit11254) January 12, 2026
रिपोर्ट के मुताबिक, हाथी घर की ऊंची कंपाउंड वॉल को आसानी से पार कर अंदर पहुंचा और बगीचे में लगे केले के पेड़ और नारियल के पेड़ की पत्तियां खाने लगा। इस दौरान हाथी बिल्कुल शांत नजर आया और किसी तरह का नुकसान या तोड़फोड़ नहीं की। घर की मालकिन सिंधु ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथी कितनी सहजता से बगीचे में घूम रहा है और खाना खाने के बाद आराम से दीवार फांदकर बाहर निकल जाता है। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : ट्रेन छूटी तो यात्री ने हाथ से रोकने का किया इशारा, गार्ड ने दिखाई दरियादिली, ट्रैन रुकवाकर की मदद
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह हाथी मदुक्करई फॉरेस्ट रेंज के रिजर्व फॉरेस्ट से निकलकर गांधी नगर इलाके तक पहुंचा था। यह रिहायशी इलाका जंगल से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिसके चलते हाथियों का यहां आना-जाना आम बात है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय बाद हाथी खुद ही जंगल की ओर लौट गया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
हालांकि, घटना के बाद वन विभाग ने रात की पेट्रोलिंग टीमों को और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इंसानों और जंगली हाथियों का आमना-सामना न हो। यह घटना एक बार फिर इंसानी बस्तियों और जंगलों के बीच बढ़ते टकराव की ओर इशारा करती है।