वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Indian Army Viral Video : अक्सर लोगों के मन में यह धारणा होती है कि फौजी हमेशा गंभीर रहते हैं, सख्त अनुशासन में जीते हैं और मुस्कुराने या मस्ती करने का उनके पास वक्त नहीं होता। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस सोच को पूरी तरह बदल देता है।
इस वीडियो में एक भारतीय सैनिक ठेठ देसी अंदाज में बॉलीवुड गाने “नीचे फूलों की दुकान, ऊपर गोरी का मकान” पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनका डांस न तो प्रोफेशनल है और न ही किसी स्टेज शो जैसा, लेकिन उनकी सादगी और खुले दिल से की गई मस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज Borderman_fouji_47 से शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहे सैनिक का नाम शुभु राठौर बताया जा रहा है, जो खुद इसी पेज को चलाते हैं। उनके अकाउंट पर पहले भी कई डांसिंग वीडियो मौजूद हैं, जिससे साफ है कि उन्हें डांस का खास शौक है।
वर्दी में रहते हुए भी जब उन्हें मौका मिलता है, तो वह अपनी खुशी को खुलकर जाहिर करते हैं। यही वजह है कि उनका यह ठेठ देसी डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : कर्नाटक की ट्रेन में सिगरेट पीता दिखा शख्स, खुद को बताया रेलवे कर्मचारी; वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई उन्हें “रियल हीरो” बता रहा है तो कोई “जियो सर” लिखकर सलाम कर रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि देश की सुरक्षा करने वाले जवान जब इस तरह मुस्कुराते और नाचते दिखते हैं, तो दिल खुश हो जाता है।
यह वीडियो याद दिलाता है कि फौजी सिर्फ सीमा पर तैनात सख्त योद्धा ही नहीं होते, बल्कि उनके अंदर भी एक आम इंसान का दिल होता है, जो खुश होना, नाचना और जिंदगी को जीना जानता है।