मोबाइल पर भोजपुरी सॉन्ग देख रहा है सांप
आपने कभी एक सांप को मोबाइल पर वीडियो देखते देखा है? अगर नहीं, तो यह वीडियो आपको हैरान भी करेगा और वीडियो देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी। यह वीडियो बिहार के एक गांव का है। जहां घर में एक सांप निकला, तो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल पर भोजपुरी गाना चला दिया, सांप भोजपुरी गाने को टक-टकी लगाकर देखने लगा, तो लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं था, लोग हंसी से ठहाके लगाते हुए भी नजर आए, क्योंकि सांप का यह अंदाज लोगों को फनी लग रहा था। उन्हें सांप से इस हरकत की उम्मीद नहीं थी।
सांप के मोबाइल पर भोजपुरी सॉन्ग देखने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में आप देख सकते हैं एक लंबा चौड़ा सांप मोबाइल पर भोजपुरी गाने को देख रहा है। वह जमीन पर धीरे-धीरे रेंग रहा था, इसी बीच कुछ शरारती युवकों ने उसके सामने मोबाइल रख दिया और मोबाइल में भोजपुरी गाना बज रहा था। सांप उसे बड़े ध्यान से देखने लगा। जैसे वह सब कुछ समझ रहा है, सांप का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
मोबाइल पर भोजपुरी सॉन्ग देख रहा है सांप
ये भी पढ़ें-बड़ी-बड़ी बातें पर काम नहीं, घटिया ऑफर पर छलका बरखा सिंह का दर्द
वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @Mukesh_Baba_302 नाम के हैंडल पर पब्लिश किया गया है। इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है सांप भोजपुरी गाने का दीवाना लगता है। दूसरे यूजर ने लिखा, भैया इ सांप है या भोजपुरिया फैन, वहीं वीडियो देख एक अन्य यूजर ने लिखा कि भोजपुरी गाने की शोहरत सिर्फ इंसानों में ही नहीं है, जानवर भी इसे पसंद करते हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर सांप का गाना देखने वाला यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।