Skydiver Plane Tail 15000ft Viral Video Dangerous Escape
15 हजार फीट पर मौत के मुंह से लौटा स्काईडाइवर, हवा में प्लेन से लटका तो थम गईं लोगों की सांसें
Parachute Stuck ऑस्ट्रेलिया के एक स्काईडाइवर का पैराशूट 15,000 फीट की ऊंचाई पर प्लेन की टेल में उलझ गया। कुछ ही सेकंड में वह हवा में विमान से लटकने लगा, लेकिन सूझबूझ से रस्सी काटकर बच गया।
Parachute Stuck Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर खतरनाक स्टंट और एडवेंचर से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो इतना डरावना है कि इसे देखकर लोगों की सांसे थम गईं। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है, जहां एक स्काईडाइवर 15,000 फीट की ऊंचाई पर ऐसा हादसा झेलता है, जिसकी किसी को कल्पना भी नहीं थी।
वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही स्काईडाइवर प्लेन से बाहर कूदता है, अचानक तेज हवा उसके पैराशूट को खोल देती है और वह सीधे सेसना कारवां विमान की टेल में उलझ जाता है। कुछ ही सेकंड में वह प्लेन से नीचे लटकने लगता है और स्थिति बेहद खतरनाक हो जाती है।
🇦🇺 SKYDIVER CHEATS DEATH IN MID-AIR PARACHUTE SNAG INCIDENT – SHOCKING ATSB REPORT🚨A Queensland skydiver survived a terrifying accident when his parachute snagged on a Cessna Caravan’s tail at 15,000ft.
वीडियो में आगे दिखता है कि पैराशूट उलझने के बाद स्काईडाइवर अपना संतुलन बनाए रखने की कोशिश करता है। प्लेन उड़ता रहता है और वह नीचे झूलता रहता है। इसी बीच वह हिम्मत दिखाते हुए अपनी जेब से चाकू निकालता है और पैराशूट की रस्सी काट देता है। रस्सी कटते ही उसका शरीर तेजी से नीचे गिरने लगता है।
यह पल बेहद डराने वाला होता है, लेकिन स्काईडाइवर तुरंत सूझबूझ दिखाता है और अपना रिजर्व पैराशूट खोल लेता है। कुछ ही सेकंड में पैराशूट सही तरह से फैल जाता है और उसकी गिरने की रफ्तार कम हो जाती है। नीचे आते समय उसे मामूली चोटें जरूर लगती हैं, लेकिन उसकी जान बच जाती है।
इस खतरनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि स्काईडाइवर ने पैराशूट बहुत जल्दी खोल दिया था, इसलिए ऐसा हादसा हुआ। कुछ ने मजाक में कहा कि वह तो ‘ह्यूमन पेपर क्लिप’ बनकर प्लेन से लटक रहा था।
वहीं कई यूजर्स ने उसकी बहादुरी की तारीफ की और कहा कि उसकी सूझबूझ ने उसकी जान बचाई। एक यूजर ने लिखा कि अगर उसके पास जेब में चाकू न होता, तो शायद नतीजा कुछ और ही होता। लोग इस वीडियो को देखकर चौंके हुए हैं और इसे अब तक के सबसे खतरनाक स्काईडाइविंग हादसों में से एक बता रहे हैं।
Skydiver plane tail 15000ft viral video dangerous escape