वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Hospital Video : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (IGMC) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक डॉक्टर और मरीज के बीच जबरदस्त मारपीट होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो अस्पताल के एक वार्ड का है, जहां डॉक्टर गुस्से में मरीज को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत में मरीज भी डॉक्टर पर लात मारते हुए दिखाई देता है, जिसके बाद मामला और ज्यादा बिगड़ जाता है। यह घटना सामने आने के बाद लोग अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा और डॉक्टरों के व्यवहार को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
SHOCKING INCIDENT AT HIMACHAL’S BIGGEST HOSPITAL! 😱 Reports claim Arjun Panwar, a teacher from Kupvi (Shimla) working at the famous Aspire Institute Shimla, went to IGMC this morning for an endoscopy. He was told to rest on a bed post-procedure… but another doctor said NO!… pic.twitter.com/syWMlQega7 — The Modern Himachal (@I_love_himachal) December 22, 2025
खबरों के मुताबिक, यह मरीज कुपवी क्षेत्र का रहने वाला अर्जुन पंवार है, जो पेशे से शिक्षक बताया जा रहा है। वह एंडोस्कोपी जांच के लिए IGMC अस्पताल पहुंचे थे। जांच के बाद उन्हें कुछ देर आराम करने के लिए कहा गया था, लेकिन इसी बात को लेकर दूसरे डॉक्टर से उनकी बहस हो गई।
बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर मरीज के हाथ से एक रॉड छीनने की कोशिश करता है और इसी दौरान दोनों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है। वीडियो करीब 16 सेकंड का है, जो अधूरा बताया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : बेंगलुरु के महंगे इलाके के फुटपाथों की खुली पोल, विदेशी व्लॉगर ने बेटे संग टहलते दिखाया खतरनाक सच
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ यूजर्स डॉक्टर के व्यवहार को गलत बता रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि बिना पूरा वीडियो देखे किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।
कई यूजर्स ने अस्पताल प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के अधूरे वीडियो से सच्चाई सामने नहीं आती और इससे दोनों पक्षों की छवि खराब होती है। फिलहाल यह वीडियो स्वास्थ्य व्यवस्था में बढ़ते तनाव और संवाद की कमी को उजागर करता नजर आ रहा है।