हाथ में यूरिन बैग, सिर पर पट्टी, प्लास्टर के साथ ठेके पर पहुंचा युवक (फोटो- सोशल मीडिया)
UP hospital patient drinks alcohol: यूपी के शाहजहांपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज अपनी गंभीर हालत की भी परवाह नहीं की। मरीज के सिर पर पट्टी बंधी थी, हाथ में यूरिन बैग लगा था, और प्लास्टर भी चढ़ा था, लेकिन शराब की तलब उसे अस्पताल से खींचकर सीधे देसी ठेके तक ले गई। यह मरीज डॉक्टरों और अपने परिवार वालों को चकमा देकर बाहर निकला और शराब पीकर वापस अपने बेड पर आकर लेट गया।
यह पूरा मामला शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है। मरीज का नाम विपिन है, जो थाना निगोही क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विपिन का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर स्थित वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसी बीच वह अस्पताल के कर्मचारियों और अपने तीमारदारों को चकमा देकर चुपके से बाहर निकल गया। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शराब की लगी ऐसी लत… शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज हाथ में यूरिन थैली लेकर शराब के ठेके पर पहुंच गया। उसने शराब खरीदकर पी। जब नशा चढ़ा तो बेहोश होकर गिर पड़ा।#shahjahanpur #up pic.twitter.com/dRrIkjOla0 — Mukesh Gangwar (@mk_gangwar) October 26, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विपिन अस्पताल से निकलकर सीधे शराब के ठेके पर पहुंचा। वहां उसने देसी शराब खरीदी। इसके बाद वह पास में ही लगे एक हैंडपंप पर गया। उसने हैंडपंप से पानी लिया और वहीं बैठकर आराम से शराब पी। शराब पीने के बाद उसने बची हुई शराब की बोतल अपनी जेब में रख ली और नशे की हालत में वापस अपने वार्ड में जाकर चुपचाप बेड पर लेट गया।
इस घटना पर मरीज विपिन की मां का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि बेटे का एक्सीडेंट हुआ था, उसका दिमाग ठीक से काम नहीं करता। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही विपिन की पत्नी की कैंसर से मौत हुई है, वह भी अस्पताल में भर्ती रही थी। अब बेटे की इस हरकत से वे बहुत परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: MP में BJP नेता की दबंगई! किसान को थार से रौंदकर मारा, बचाने आईं बेटियों के फाड़ दिए कपड़े
वहीं, मामला सामने आने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य राजेश कुमार ने फोन पर बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मरीज का इस हालत में अस्पताल से बाहर निकल जाना और शराब खरीद कर पीना, मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि, ‘आज तक’ इस वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।