प्रसाद वितरण करती हुआ सपा सांसद इकरा हसन (सोर्स- वीडियो)
Samajwadi Party MP Iqra Hasan: सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। लाखों शिवभक्त हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर, वाराणसी, प्रयागराज आदि से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। जगह-जगह उनकी सेवा और स्वागत किया जा रहा है। इसी बीच, समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह भगवा दुपट्टा पहने श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को प्रसाद बांटती नजर आ रही हैं।
दरअसल, सपा सांसद इकरा हसन बुधवार को कांवड़ियों के लिए बनाए गए एक शिविर में पहुंची थीं। जहां शिविर संचालकों ने इकरा हसन को भगवा रंग का पटका पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद वह उसी भगवा पटका को पहने हुए पहने प्रसाद बांटती रहीं।
कांवरियों और शिवभक्तों की सेवा और प्रसाद बांटने के बाद सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि यह हमारे देश की साझी संस्कृति है। इसे और अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए। वहीं, कुछ देर बाद उनका प्रसाद बांटते हुए एक वीडियो भी वायरल हो गया। इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं।
सपा सांसद इकरा हसन ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन और प्रसाद का वितरण किया
बीजेपी समाज को तोड़ने की कोशिश करती है, समाजवादी समाज को जोड़ने का काम करते है ❣️ pic.twitter.com/q29R3zLzxd
— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) July 16, 2025
इकरा हसन का कांवड़ियों की सेवा करने का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘इंसानियत धर्म से ऊपर है, इकरा ने यह कर दिखाया।’ एक अन्य ने कहा, “यह वीडियो दिखाता है कि जब सब साथ मिलकर चलते हैं तो देश कितना खूबसूरत लगता है।”
यह भी पढ़ें: बिना वकील कोर्ट पहुंचा बुजुर्ग…तो वायरल हो गए जज, 2 करोड़ लोगों ने देखा VIDEO
यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा से जुड़े कुछ निर्देशों को लेकर विवाद गहरा गया है। खासकर योगी सरकार द्वारा ढाबों के मुस्लिम संचालकों को नेम प्लेट पर अपना नाम स्पष्ट रूप से लिखने के आदेश के बाद, चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। सपा ने इसका विरोध किया था।
वहीं, अब इकरा हसन का यह वीडियो सामने आने के बाद यह भी चर्चा है कि समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन के बहाने बीजेपी की योगी सरकार द्वारा बनाए जा रहे नैरेटिव की काट निकाल ली है। क्योंकि एक तरफ नेम प्लेट लगाने का आदेश इसलिए जारी हुआ था जिससे कि कांवरिए मुस्लिम दुकानदारों से सामान न खरीदें।