रामदास अठावले
नई दिल्ली : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने इस अंदाज में शुक्रवार, 04 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 का समर्थन किया कि आप इनका वीडियो देखने के बाद हंसी से लो-पोट हो जाएंगे। पर वीडियो देखने से पहले खबर को जान लीजिए फिर वीडियो की ओर रुख करिए। रामदास अठावले ने कहा कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के 90 प्रतिशत लोगों को न्याय देने और देश में सांप्रदायिक एकता को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है।
राज्यसभा में विधेयक पर बोलते हुए अठावले ने कहा, “यह बिल सभी मुसलमानों के न्याय के लिए है। यह असंवैधानिक नहीं बल्कि एक क्रांतिकारी विधेयक है, जो हिंदू, मुस्लिम, सिख और सभी समुदायों को जोड़ने का काम करेगा।”
अठावले अपने हास्यपूर्ण और चुटीले शेर-ओ-शायरी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने राज्यसभा में मजेदार कविताओं के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा – “वक्फ बिल का हम करते हैं स्मरण, लेकिन विपक्ष को हम कर देंगे हरण। मोदीजी हैं मुसलमानों के सच्चे वाली, खड़गे साहब बजाओ जोरदार ताली। मत दो रोज मोदीजी को गाली, नहीं तो कुर्सी करो खाली। विरोधी दलों की रात हो रही काली, नड्डा साहब बजाओ आप भी ताली…” फिर इसके बाद उन्होंने आगे कहा “इतनी हो गई है रात, मैं कर रहा हूं वक्फ बिल पर बात। मैं दे रहा हूं मोदीजी को साथ, इसीलिए मैं कांग्रेस को दिखा रहा हूं हाथ।”
VIDEO | Parliament session: Speaking at the Rajya Sabha, Union Minister Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) says, “This Waqf (Amendment) bill is for all the Muslims. This bill is not unconstitutional… My party is with NDA and Modi… Congress party used divide and rule because of… pic.twitter.com/7DDwmCHasj
— Press Trust of India (@PTI_News) April 3, 2025
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि लोकसभा में बुधवार को इस विधेयक पर लंबी बहस के बाद इसे मंजूरी दी गई थी। यह विधेयक 1995 के अधिनियम में संशोधन कर वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को और बेहतर बनाने का प्रयास करता है। इसमें वक्फ बोर्डों की कार्यक्षमता बढ़ाने, पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने और टेक्नोलॉजी के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।