
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Sikh Games Jalebi Video : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने ऑकलैंड में आयोजित सिख गेम्स में पहुंचकर सबको चौंका दिया, जब उन्होंने भारतीय पारंपरिक मिठाई जलेबी बनाने की कोशिश की। इस कार्यक्रम में उनके साथ स्थानीय सांसद रीमा नखले भी मौजूद थीं। सिख गेम्स हर साल आयोजित किए जाते हैं, जहां खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और समुदायिक उत्सवों के माध्यम से सिख समुदाय एकजुट होता है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लक्सन ने एथलीटों से मुलाकात की, प्रदर्शनकारियों से बात की और फिर मुख्य मंच के पास लगे बड़े कड़ाह के पास जाकर जलेबी डालने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर यह पल जमकर चर्चा में है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री लक्सन बड़ी मुस्कान के साथ जलेबी का घोल गर्म तेल में डालने की कोशिश कर रहे हैं। भीड़ इस दौरान उत्साह से चिल्लाती दिखाई दी। लक्सन ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा— “प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं और उन सभी को भी जो मेरी बनाई हुई जलेबी खाएंगे।“
इस पर लोगों ने ढेरों मजेदार कमेंट किए। किसी ने उन्हें “द कुलेस्ट प्राइम मिनिस्टर” कहा, तो किसी ने लिखा- “आधा किलो मेरे लिए।” एक यूजर ने तो उनकी जलेबी की तारीफ करते हुए कहा- “बेहतरीन बावर्ची।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें : एरियल फोटोग्राफी का रोमांच, 20 हजार फीट की ऊंचाई से फोटो लेते दिखे पूर्व नौसेना कैप्टन; वीडियो वायरल
सिख गेम्स की कुछ झलकियां सांसद रीमा नखले ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसमें प्रधानमंत्री लक्सन, मंत्री मार्क मिशेल और साइमोन ब्राउन प्रतिभागियों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि यह आयोजन न सिर्फ स्थानीय खिलाड़ियों को, बल्कि दुनिया भर से आए प्रतिभागियों को एक साथ लाता है।
हर साल की तरह इस बार भी पारंपरिक सिख खेलों के साथ कई वेस्टर्न स्पोर्ट्स का भी शानदार आयोजन हुआ। रीमा नखले ने आयोजकों और स्वयंसेवकों को इतने शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री द्वारा जलेबी बनाने का यह मजेदार और दिल छू लेने वाला अंदाज इस आयोजन की सबसे खास झलक बन गया।






