वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Petrol Pump Tips : पेट्रोल और डीजल भरवाते समय लोगों के मन में अक्सर यह डर रहता है कि कहीं कम तेल तो नहीं डाला जा रहा। जिन घरों में एक से ज्यादा बाइक या कार होती है, वहां पेट्रोल पंप को लेकर खास चर्चा होती रहती है। लोग एक-दूसरे को सलाह देते हैं कि फलां पंप से ही तेल भरवाना, वहां सही मिलता है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेट्रोल-डीजल भरवाने के सही और भरोसेमंद तरीके बता रहा है। वीडियो में कर्मचारी उन लोगों की गलतफहमी भी दूर करता है, जो 110, 210 या 310 रुपये का पेट्रोल भरवाकर खुद को चालाक समझते हैं।
वायरल वीडियो में पेट्रोल पंप कर्मचारी साफ-साफ कहता है कि खास रकम में तेल भरवाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। असली ध्यान देने वाली दो चीजें कुछ और हैं। पहली चीज है फ्यूल की डेंसिटी यानी घनत्व।
कर्मचारी बताता है कि पेट्रोल की डेंसिटी 720 से 775 के बीच होनी चाहिए, जबकि डीजल की डेंसिटी 820 से 860 के बीच सही मानी जाती है। डेंसिटी से यह पता चलता है कि तेल कितना शुद्ध है और उसमें मिलावट तो नहीं की गई। अगर डेंसिटी इस तय सीमा में है, तभी पेट्रोल या डीजल भरवाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : 20 लीटर पानी के जार का देसी जुगाड़, बिना मशीन मिनटों में निकाला पानी; वीडियो वायरल
दूसरी अहम बात मशीन के मीटर से जुड़ी है। कर्मचारी बताता है कि तेल भरवाते समय हर कोई मीटर को 0 से शुरू होते हुए देखता है, लेकिन असली ध्यान अगली डिजिट पर देना चाहिए। 0 के बाद मीटर 5 से बढ़ना चाहिए। अगर मीटर 0 से सीधे 10, 12 या 15 पर चला जाए, तो शक करने की जरूरत है।
ऐसा मशीन में छेड़छाड़ का संकेत हो सकता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @babamunganathfillingstation ने शेयर किया है, जिसे अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है। यूजर्स इस सलाह को बेहद उपयोगी बता रहे हैं और कई लोग कह रहे हैं कि अब वे लीटर में ही पेट्रोल भरवाएंगे।