नई दिल्ली, सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कुत्ते (Dog) और इंसानों की दोस्ती के वीडियो सामने आते है। कुत्ते कितने वफादार होते है यह तो सबको पता है। कुत्ते से ज्यादा दूसरा वफादार जानवर कोई और नहीं है। अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भावुक हो जाएंगे। इस वीडियो में एक कुत्ते और हिरण (Dog Saves Deer Viral Video) के बीच का प्रेम नज़र आ रहा है। इस वीडियो में एक कुत्ता, हिरण के बच्चे को डूबने से बचाता हुआ दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और हिरण का वीडियो (Dog Saves Deer Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिरण का एक बच्चा तालाब के बीच में फंस जाता है। तभी वह एक कुत्ता आता है और वह हिरण को बचाने के लिए तालाब में कूद जाता है। कुत्ता अपने मुंह से हिरण के बच्चे को दबाए किनारे तक ले आता है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, यह दृश्य किसी जंगली इलाके का है।
इस वीडियो में देख सकते है कि, कुत्ता बेहद आराम से हिरण को मुंह में दबाकर तालाब को तैर कर पार कर रहा है। इस दौरान मालिक अपने बहादुर कुत्ते का वीडियो बना रहा है। कुत्ते ने तैरते समय हिरण का मुंह पानी से ऊपर किया हुआ है, ताकि हिरण का बच्चा सांस ले सके।
कुत्ता बेहद समझदारी के साथ हिरण के बच्चे को तालाब के किनारे लेकर आता है। इसके बाद वह हिरण के बच्चे को मुँह में पकड़कर अपने मालिक के पास आता है और फिर जमीन पर छोड़ देता है। अभी इस बात का पता नहीं लगा कि यह वीडियो कहा का है। लेकिन, सोशल मीडिया पर कुत्ते की समझदारी की जमकर तारीफ की जा रही है।