वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cab Driver Argument : हरियाणा के गुरुग्राम से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर एक महिला कैब ड्राइवर से जोर-जोर से बहस करती नजर आ रही है।
वायरल क्लिप के मुताबिक, महिला पूरी रात कैब में घूमती रही और जब किराया देने की बारी आई, तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस पहुंच गई और आसपास लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई, लेकिन इसके बावजूद महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
How can someone sleep peacefully after threatening a driver who worked all day for his family? pic.twitter.com/HzJd2wU6J6 — Rajveer (@RajveerIND) January 8, 2026
वीडियो की शुरुआत महिला के दबंग अंदाज से होती है, जहां वह पुलिसवाले और कैब ड्राइवर से सवाल-जवाब करती नजर आती है। वह कहती है, “Are you mad? मिस्टर, तुम्हारा नाम क्या है?” और आरोप लगाती है कि उसे उकसाया जा रहा है।
इसी दौरान एक पुलिसकर्मी और वहां मौजूद एक अन्य महिला पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग करते दिखाई देते हैं। जब मौके पर मौजूद एक महिला कैब ड्राइवर से पूछती है कि कितने पैसे नहीं दिए गए, तो ड्राइवर बताता है कि महिला ने उसके 2 हजार रुपये नहीं दिए हैं और रात करीब 10 बजे से उसकी कैब में घूम रही थी।
ये खबर भी पढ़ें : AI समझ बैठे लोग! पोलैंड के चिड़ियाघर में नन्हा हिरण गैंडे से भिड़ गया, वीडियो ने मचाया तहलका
महिला दावा करती है कि उसने 112 नंबर पर चार बार कॉल किया, लेकिन पुलिस इस मामले को आपस में सुलझाने की बात कह रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @RajveerIND नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में दावा किया गया कि यह वीडियो साल 2023 का है, जिसे अब दोबारा वायरल किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में 6 जनवरी 2026 को ज्योति दलाल नाम की महिला द्वारा एक अन्य कैब ड्राइवर के साथ हुए विवाद के बाद यह पुराना वीडियो फिर चर्चा में आ गया। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने इसे मेहनतकश ड्राइवर के साथ गलत व्यवहार बताया तो किसी ने कहा कि अहंकार इंसान की संवेदनशीलता खत्म कर देता है। कई लोग ऐसी घटनाओं को समाज के लिए चिंता का विषय बता रहे हैं।