वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Shocking Talent Video : सोशल मीडिया आज ऐसा मंच बन चुका है, जहां हर दिन कोई न कोई अनोखा टैलेंट सामने आ जाता है। कभी कोई मजेदार हरकत लोगों को हंसा देती है, तो कभी कोई अजीबोगरीब हुनर सबको हैरान कर देता है।
इसी कड़ी में इन दिनों एक गांव के लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। यह वीडियो साबित करता है कि हुनर किसी बड़े मंच या शहर का मोहताज नहीं होता।
टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती 😱
कान में डालो नाक से निकालो👂
ग़ज़ब की टैलेंट हे बच्चे में 🫡 pic.twitter.com/wi0MUbOLPK — Manzar (@manz39754) January 8, 2026
वायरल हो रहे वीडियो में एक गांव का लड़का अपने शरीर से जुड़ा बेहद अजीब और चौंकाने वाला टैलेंट दिखाता नजर आता है। क्लिप में देखा जा सकता है कि वह एक पतली सीख या तार जैसी चीज को अपने कान में डालता है और कुछ ही सेकंड में उसे अपनी नाक से बाहर निकाल देता है। यह नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं।
इतना ही नहीं, यह कारनामा करने के बाद लड़का मुस्कुराता हुआ दिखाई देता है, मानो उसके लिए यह कोई आम बात हो। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग हैं और कई लोग इसे पहली बार देखा गया टैलेंट बता रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : गुरुग्राम में कैब ड्राइवर से भिड़ी महिला का हंगामा, पैसे देने पर मचा बवाल, पुराना वीडियो फिर हुआ वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @manz39754 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ लिखा गया, “कान में डालो, नाक से निकालो… गजब की टैलेंट है बच्चे में।” क्लिप को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
किसी ने लिखा, “भाई ये टैलेंट स्कूल में क्यों नहीं सिखाया जाता?” तो किसी ने कहा, “डॉक्टर भी देखकर हैरान हो जाएंगे।” वहीं कुछ यूजर्स इसे खतरनाक बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। कुल मिलाकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है और लोगों को हैरान करने में पूरी तरह सफल रहा है।