वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Couple Expenses 2025 : देश के मेट्रो शहरों में रहना कितना महंगा हो चुका है, इसका अंदाजा बेंगलुरु के एक कपल द्वारा साझा किए गए खर्च के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कपल ने बताया कि साल 2025 में उनके कुल खर्च ₹38 लाख तक पहुंच गए। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर मिडिल क्लास, लाइफस्टाइल इन्फ्लेशन और मेट्रो शहरों की हकीकत को लेकर बहस तेज हो गई है।
कपल के मुताबिक, उनका सबसे बड़ा खर्च किराया और मेंटेनेंस रहा, जिस पर पूरे साल में ₹5.5 लाख खर्च हुए। इसके अलावा ग्रॉसरी, बाहर खाना और शॉपिंग पर ₹6 लाख खर्च हुए। घर की मदद के लिए रखे गए हाउस हेल्प की सालाना सैलरी ₹1.5 लाख रही।
इंश्योरेंस और हेल्थकेयर पर कुल ₹1 लाख खर्च हुआ, जिसमें पति-पत्नी और मां का हेल्थ इंश्योरेंस, टर्म प्लान, कार इंश्योरेंस और कॉरपोरेट मेडिकल टॉप-अप शामिल है। रोज़ाना के ट्रैवल खर्च, जैसे Uber राइड्स, फ्यूल और कार सर्विसिंग पर ₹1.4 लाख गए।
ये खबर भी पढ़ें : कान से डालकर नाक से निकाली सीख! गांव के लड़के का अजीब टैलेंट देख उड़े लोगों के होश
ट्रैवल भी एक बड़ा खर्च साबित हुआ। कपल ने तीन इंटरनेशनल ट्रिप और कई घरेलू यात्राएं कीं, जिन पर करीब ₹4 लाख खर्च हुए, हालांकि इसमें क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स से भी मदद मिली। अमेरिका ट्रिप के दौरान सिर्फ शॉपिंग पर ₹2 लाख खर्च हुए, जबकि रहने और खाने का खर्च बच गया क्योंकि वहां रिश्तेदार रहते हैं।
इसके अलावा, पिता को गिफ्ट में दी गई ₹11.2 लाख की कार साल का सबसे बड़ा वन-टाइम खर्च रही। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद ₹3.5 लाख का पेंडिंग टैक्स भी चुकाया गया। जिम मेंबरशिप पर ₹24,000 और ऐप सब्सक्रिप्शन, कॉफी और शादी से जुड़े बचे हुए खर्च मिलाकर करीब ₹1.5 लाख खर्च हुए। कपल ने बताया कि खर्च के साथ-साथ उन्होंने ₹25 लाख म्यूचुअल फंड और अन्य प्राइवेट इन्वेस्टमेंट्स में भी लगाए।