वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Dog Mourns Owner Death : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से इंसान और जानवर के बीच अटूट प्रेम और वफादारी की एक बेहद भावुक कर देने वाली कहानी सामने आई है। यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की मौत के बाद जो किया, उसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। यह घटना ग्राम बडोरा की है, जहां 40 वर्षीय जगदीश प्रजापति ने कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जैसे ही परिवार को इस दुखद घटना की जानकारी मिली, उन्होंने देखा कि जगदीश का पालतू कुत्ता पूरी रात शव के पास बैठा रहा। वह न भौंका, न कहीं गया, बस चुपचाप अपने मालिक के पास बैठकर जैसे उसकी रखवाली करता रहा।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 40 साल के जगदीश प्रजापति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका पालतू कुत्ता मातम मनाता दिखा। पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाते समय वह चार किलोमीटर तक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे दौड़ता रहा और बाद में पोस्टमार्टम हाउस और अंतिम संस्कार तक साथ बना रहा।#MP… pic.twitter.com/t8rTdnqbUr — suman(नरेश मीना का परिवार) (@suman_pakad) January 22, 2026
अगली सुबह जब शव को पोस्टमार्टम के लिए करैरा ले जाया गया, तो यह वफादार कुत्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे दौड़ पड़ा। करीब चार किलोमीटर तक वह लगातार दौड़ता रहा और रास्ते में कहीं भी रुका नहीं। परिजनों को जब उसकी हालत पर तरस आया, तो उन्होंने उसे ट्रॉली में बैठा लिया।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के बाद भी कुत्ता शव के पास ही बैठा रहा। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे समय उसने न कुछ खाया और न ही पानी पिया। मानो वह अपने मालिक को आखिरी बार छोड़ने को तैयार ही न हो।
ये खबर भी पढ़ें : हीरो बनने के चक्कर में दूल्हे से हुई बड़ी गलती, वरमाला के दौरान दुल्हन को उठाया और स्टेज पर गिरा दिया
पोस्टमार्टम के बाद शव को वापस गांव लाया गया और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई। इस दौरान भी कुत्ता लगातार अपने मालिक के आसपास ही रहा। अंतिम संस्कार के समय भी वह वहीं मौजूद था, शांत और उदास। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने आज तक जानवर की ऐसी वफादारी नहीं देखी।
यह दृश्य जिसने भी देखा, उसकी आंखें भर आईं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग कुत्ते की वफादारी को सलाम कर रहे हैं। यह कहानी एक बार फिर साबित करती है कि जानवरों का प्यार और लगाव कई बार इंसानों से भी ज्यादा सच्चा और निस्वार्थ होता है।