शादी के मंडप में पंडित जी का मजेदार सवाल, नोरा फतेही पर जवाब सुनकर हंसी से लोटपोट हुए दूल्हा-दुल्हन
Wedding Viral Video : शादी की रस्मों के दौरान पंडित जी ने दूल्हे से नोरा फतेही को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया कि पूरा मंडप ठहाकों से गूंज उठा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Nora Fatehi Wedding Joke : शादी का माहौल आमतौर पर रस्मों, मंत्रों और भावनाओं से भरा होता है, लेकिन कभी-कभी ऐसे पल भी आ जाते हैं जो पूरे माहौल को हल्का-फुल्का और यादगार बना देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो कुछ ऐसा ही है, जिसमें शादी के मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन और मेहमान अचानक हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।
इस वीडियो में मजाक की कमान किसी और ने नहीं, बल्कि खुद पंडित जी ने संभाल रखी है। शादी की रस्मों के बीच पंडित जी माइक थामे हुए दूल्हे से सवाल-जवाब करते नजर आते हैं। तभी वह बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का नाम लेकर ऐसा सवाल पूछते हैं, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती।
शादी के दौरान पंडित जी ने दूल्हे से पूछा 😂
इस हिसाब से नोरा फतेही आपकी क्या लगीदूल्हा बोला: बहन
पंडित जी हँसते हुए बोले: माँ! पैर छूकर प्रणाम कर देना और मेरा हैलो बोल देना 🤣
पंडित जी ने दुल्हे को कहा- नोरा फतेही तुम्हारी मां जैसी हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन शांत बैठे होते हैं और चारों तरफ मेहमानों की भीड़ लगी होती है। अचानक पंडित जी दूल्हे से पूछते हैं, “इस हिसाब से बताओ, नोरा फतेही आपकी क्या लगती हैं?” यह सवाल सुनते ही दूल्हा थोड़ा कंफ्यूज हो जाता है और इधर-उधर देखने लगता है। कुछ पल सोचने के बाद वह जवाब देता है, “बहन।”
दूल्हे का यह जवाब सुनते ही पंडित जी खुद हंस पड़ते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “बहन नहीं, मां लगी। कहीं मिल जाएं तो पैर छूकर प्रणाम कर देना और मेरा हैलो भी बोल देना।” पंडित जी की यह बात सुनते ही मंडप में ठहाकों की गूंज सुनाई देने लगती है।
सबसे ज्यादा हंसी दुल्हन को आती है, जो जवाब सुनते ही जोर-जोर से हंसने लगती है। उसकी हंसी देखकर वहां मौजूद मेहमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Jimmyy__02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि पंडित जी नोरा फतेही को कैसे जानते हैं, तो कोई लिख रहा है कि पंडित जी ने शादी का पूरा माहौल बना दिया। यह वीडियो दिखाता है कि शादी में थोड़ा सा मजाक और हंसी कैसे उस पल को हमेशा के लिए खास बना देती है।
Pandit ji funny question nora fatehi wedding viral video