
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Accident Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो देखने वालों को झकझोर कर रख देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सामने आया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तेज रफ्तार, खुली सड़क और कुछ ही पलों में मचता कोहराम साफ दिखाई देता है।
चलती कार अचानक नियंत्रण खो बैठती है और देखते ही देखते एक बड़ा हादसा हो जाता है। कार सीधे सेफ्टी रेलिंग से टकराती है, रेलिंग टूट जाती है और वाहन सड़क से नीचे जा गिरता है। हादसे के तुरंत बाद चारों तरफ धुएं का घना गुबार फैल जाता है, जिससे कुछ सेकंड तक यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि कार में बैठे लोग सुरक्षित हैं या नहीं। यह दृश्य इतना भयावह है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं।
लाइव एक्सीडेंट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे भाइयों का धन्यवाद दौड़ के पूरे परिवार को गाड़ी से निकाला। pic.twitter.com/XeFP3eCmf2 — Sandeep Thakur (@thakurbjpdelhi) January 5, 2026
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग घबरा जरूर जाते हैं, लेकिन बिना देर किए मदद के लिए आगे बढ़ते हैं। वीडियो में लोगों की आवाजों से साफ पता चलता है कि वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, शीशे टूटे हुए थे और अंदर एक पूरा परिवार फंसा हुआ नजर आ रहा था।
धुएं और डर के माहौल के बीच राहगीर कार के दरवाजे खोलने की कोशिश करते हैं। कोई शीशा हटाने में जुटा होता है तो कोई अंदर फंसे लोगों को हिम्मत बंधाता है। कुछ ही मिनटों की मशक्कत के बाद लोग एक-एक करके परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लेते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मंदिर परिसर में साध्वी से की गंदी हरकत…तो मनचले का हुआ बुरा हाल, सामने आया पिटाई का VIDEO
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @thakurbjpdelhi अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग राहगीरों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं और उन्हें असली हीरो बता रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने यह सवाल भी उठाया कि कार में एयरबैग थे या नहीं, जबकि कई लोगों ने लिखा कि इतने खतरनाक हादसे के बावजूद परिवार का सुरक्षित बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह वीडियो एक बार फिर दिखाता है कि मुश्किल हालात में आम लोग भी इंसानियत और साहस की मिसाल पेश कर सकते हैं।






