वायरल वीडियो से लिया गया स्नैपशॉट
नवभारत डेस्क: आज के समय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए करता है। कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, जहां कई मजेदार वीडियो आते हैं, जिसके देखकर लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो पंडित जी तरबूज काटते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसके देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो का अंबार लगा हुआ है, लेकिन आज हम जिस वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं वह काफी फनी है। इस वीडियो में दो पंडित जी दिखाई दे रहे हैं, जो किसी पूजा के बाद तरबूज काटने की रस्म पूरा कर रहे हैं। दोनों में से एक पंडित जी दूसरे पंडित जी को तरबूज काटने का इशारा करते हैं।
यह भी पढ़ें:- बेंगलुरू में लगा यह एड बिलबोर्ड देखकर चक्कर काट जाएगा आपका दिमाग, देखें यह वायरल वीडियो
इसके बाद जमीन पर घुटने के बल बैठे वाले पंडित जी तरबूज पर तलवार तानते हैं और दूसरे वाले मंत्र पढ़ना शुरू करते हैं, जैसे ही मंत्र पूरे होते हैं, वैसे ही जमीन पर बैठे वाले पंडित जी तरबूज को तलवार से काटते हैं, लेकिन फिर तलवार उनके हाथ से उछलकर मंत्र पढ़ने वाले पंडित जी पर चली जाती है। हालांकि वह बच जाते हैं।
पंडित जी का खुद का शनि मंगल ग्रह में लगता है 😂🤣 pic.twitter.com/GCJJNkZvBb
— विश्व गुरु (@vishvguru0) October 2, 2024
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @vishvguru0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘पंडित जी का खुद का शनि मंगल ग्रह में लगता है।’
यह भी पढ़ें:- अमृतसर में तीन लुटेरों से अकेले भिड़ गई महिला, वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखिए फिल्मी सीन जैसा वाकया
इस वीडियो को काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखकर लोग कई तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बच गया भाई ये। दूसरे ने लिखा- पहले अपनी दशा तो सुधार लो। जबकि तीसरे ने कमेंट किया- गलत इस्तेमाल हुआ। हालांकि यह वीडियो मजेदार है, लेकिन अगर तलवार पंडित जी को लग जाती हो बड़ी हानि भी हो सकती थी।