वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delhi Pollution : सुबह की हल्की रोशनी, सामने फैला सफेद-सा समंदर और दूर तक नजर आते ऊंचे टावर। पहली नजर में यह दृश्य किसी पहाड़ी हिल स्टेशन या बादलों से ढकी वादियों जैसा लगता है, लेकिन सच्चाई जानकर किसी की भी रूह कांप जाए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण की भयावह स्थिति को दिखाता है।
लोग जिसे बादल समझ रहे हैं, वह असल में घना स्मॉग है, जिसने पूरे इलाके को अपनी चादर में लपेट लिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एनसीआर के एक फ्लैट की करीब 10वीं मंजिल से बनाया गया है, जहां से नीचे की पूरी दुनिया धुएं में गायब नजर आ रही है।
दिल्ली वालों मजा आ रहा है? 10वीं मंजिल से लिया गया यह दृश्य स्वर्ग का नहीं बल्कि नर्क का है. pic.twitter.com/BnE8YPq13O — आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) December 14, 2025
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऊंची इमारतों के नीचे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा। सड़कें, गाड़ियां, पेड़ और आसपास की कॉलोनियां सब कुछ स्मॉग की मोटी परत में ढंकी हुई हैं। ऊपर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे इमारतें बादलों के बीच खड़ी हों, लेकिन यह नजारा बेहद खतरनाक है।
यह सुंदरता नहीं, बल्कि जहरीली हवा का संकेत है, जो लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। हर साल सर्दियों के मौसम में एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हद तक पहुंच जाता है, लेकिन इस वीडियो ने हालात की गंभीरता को एक बार फिर सबके सामने रख दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान की बकरा मंडी में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर को बैल ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा और चिंता साफ नजर आ रही है। कई यूजर्स ने लिखा कि एनसीआर अब रहने लायक नहीं बचा है। कुछ लोगों ने इसे भविष्य की डरावनी झलक बताया, जहां साफ हवा सिर्फ याद बनकर रह जाएगी।
वहीं कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि हर साल हालात इतने खराब होने के बावजूद अब तक कोई ठोस समाधान क्यों नहीं निकाला गया। हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह एनसीआर के प्रदूषण की सच्चाई को बयां करता है। यूजर्स लगातार लिख रहे हैं कि “दिल्ली का दम घुट रहा है” और अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।