केम्पटी फॉल में नहा रहे लोगों के बीच घुसा सांप (सोर्स: वायरल वीडियो)
सोचो अगर आप पिकनिक मनाने गए हो और किसी वाटरफॉल में नहाने का मजा ले रहे हो और उसी समय वहां नाग देवता भी पहुंच जाएं तो क्या होगा। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वाटरफॉल में नहा रहे लोगों के बीच अचानक सांप पहुंच जाता है। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच जाती है।
मसूरी के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केम्पटी फॉल में उस समय हड़कंप मच गया, जब पर्यटकों के बीच एक काला सांप पहुंच गया। सांप को देखकर फॉल में नहा रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 6 फीट लंबा सांप फॉल के पानी में आ गया।
सांप के आने के बाद पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वहीं, डर के मारे कई लोग पानी में गिर गए। हालांकि, इस दौरान सांप तेजी से तैरते हुए पानी में गायब हो गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
A chilling yet unusual scene unfolded at
what is believed to be Kempty Falls in Mussoorie, as seen
in a viral Instagram video. What started as a lively day out
quickly descended into chaos when a snake was spotted
slithering through the packed waters.
The video, shared by an… pic.twitter.com/KcNo5n4Lvm— Dr Geet (@Geet88373193) June 15, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि केम्पटी फॉल में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक थे और सभी नहाने का मजा ल रहे थे। इसी बीच जब कुछ पर्यटक डुबकी लगाकर बाहर देखने लगे तो सांप भी वहां पहुंच गया। सांप पानी में पर्यटकों के बीच तैरने लगा। जिससे भगदड़ मच गई और लोग डर के मारे चिल्लाने लगे। हालांकि, थोड़ी ही देर में सांप फॉल से गायब हो गया।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। कुछ लोगों ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी, जिन्होंने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में किया और पर्यटकों को शांत किया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सांप पानी के बहाव के साथ आया था और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही पर्यटकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक स्थलों पर सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।
उत्तराखंड के देहरादून जिले में मसूरी से करीब 15 किलोमीटर दूर चकराता रोड पर केम्प्टी फॉल स्थित है। यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां हर साल लाखों सैलानी आते हैं। यहां का खूबसूरत झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
इसका झरना करीब 40 फीट की ऊंचाई से गिरता है और इसके चारों ओर हरे-भरे जंगल और पहाड़ हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। यहां का मनोरम दृश्य और ठंडा पानी पर्यटकों को खूब पसंद आता है।