व्रत की थाली में निकला मच्छर
गाजियाबाद : गाजियाबाद स्थित मदन स्वीट्स से एक ग्राहक ने व्रत वाली थाली ली। थाली की कीमत 370 रुपये थी। थाली में मच्छर निकल गया। इसके बाद ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस हुई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स बताता है कि उसने 370 रुपये की एक व्रत वाली थाली ली, जिसमें मच्छर निकले। इसके जवाब में दुकान का मालिक पूछता है कि आपकी थाली में कौन-सा मच्छर निकला? इस पर कस्टमर कहते है कि आप गलत तरीके से बात मत कीजिए। फिर दुकानदार कहता है कि ‘हो सकता है गलती से आ गया होगा।’
Kalesh b/w Madan Sweet’s Owner and Customers over Customer’ found Out Mosquitoes inside Food
pic.twitter.com/rOSN6ajDXc— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 12, 2024
ग्राहक इस पर बोलते हुए कहता है कि ‘अगर आपने पहले बोला होता कि दिवाली वाला मच्छर गलती से आ गया है, तो इतनी बात ही न बढ़ती! लेकिन आपने बोला कि यह व्रत वाली थाली में आता है।’ आपने यह बोला कैसे? इस सवाल के जवाब में दुकान के काउंटर पर खड़ा शख्स शांत रहता है और यह दिखाने की कोशिश करता है कि वह उन्हें सुन नहीं रहा है। क्लिप के अंत में मामला लड़ाई की ओर बढ़ता नजर आता है। लेकिन 90 सेकंड की यह क्लिप यही पर समाप्त हो जाती है। इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए है। अब तक इस वीडियो को करीब 80 हजार व्यूज मिल चुके है। जबकि 1 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है।
कमेंट सेक्शन में यूजर अपनी राय दे रहे है और इमोजी के साथ रिएक्ट भी कर रहे है। एक शख्स ने लिखा- लोगो की सेहत से खिलवाड़ करने के लिए दुकान पर ताला लगाना चाहिए, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी तो इनकी जेब में हैं, तभी इतनी दिक्कत है। दूसरे ने कहा कि मच्छर की लड़ाई बिरादरी तक चली गई। स्वीट शॉप है या चिली शॉप। ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो पर दुकानदार की गलती बताते दिख रहे हैं।