मेट्रो में तारीफ की तो लड़की ने उतारकर दे दिए कंगन, दरियादिली की कहानी ने जीता लोगों का दिल
Metro Viral Story : मेट्रो में सफर के दौरान एक लड़की ने तारीफ करने पर अपने कंगन उतारकर दे दिए, जिसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह मेट्रो स्टोरीइंसानियत और भरोसे की मिसाल बनी।
Bangles Gift Video : दिल्ली मेट्रो से जुड़ी एक दिल छू लेने वाली कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने लोगों का भरोसा इंसानियत पर फिर से जगा दिया है। यह कहानी रितु नाम की एक महिला की है, जो मेट्रो में सफर कर रही थीं। सफर के दौरान उनकी नजर बगल में बैठी एक लड़की के हाथ में पहने चमचमाते कंगनों पर पड़ी।
कंगन उन्हें इतने पसंद आए कि उन्होंने बस उनकी तारीफ करते हुए फोटो लेने की इजाजत मांगी, ताकि वैसा ही डिजाइन बनवा सकें। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसकी उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी।
One day, while traveling on the metro, I noticed a golden bangle on the wrist of the girl sitting next to me.I liked it so much that I asked if I could take a photo to get a similar one made.
हर मेट्रो स्टोरी बुरी नहीं होती, कुछ दिल को छू भी जाती हैं
रितु के मुताबिक, फोटो खिंचवाने के बजाय उस लड़की ने बिना किसी झिझक के अपने हाथ से कंगन उतारकर उन्हें थमा दिए और कहा, “आप ले जाइए।” लड़की ने बताया कि सुनार के लिए डिजाइन समझना आसान होगा, इसलिए असली कंगन देखकर काम हो जाएगा।
इस अप्रत्याशित दरियादिली को देखकर रितु हैरान रह गईं। बाद में लड़की मुस्कुराई और बोली कि ये कंगन आर्टिफिशियल हैं। रितु ने उस पल को एक खास याद मानते हुए कंगन अपने पास रख लिए और लिखा कि हर मेट्रो स्टोरी बुरी नहीं होती, कुछ दिल को छू भी जाती हैं।
कंगन भले ही आर्टिफिशियल, लेकिन दरियादिली रियल गोल्ड
रितु ने यह कहानी 12 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल @ritujoon2j पर शेयर की थी, जिसे अब तक 22 लाख से ज्यादा व्यूज और 28 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। पोस्ट पर सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। किसी ने लिखा कि वह लड़की शायद पिछले जन्म की दोस्त होगी, तो किसी ने कहा कि आज भी दुनिया में अच्छे लोग मौजूद हैं।
एक यूजर ने बेहद खूबसूरत बात लिखी कि “कंगन भले ही आर्टिफिशियल थे, लेकिन उसकी दरियादिली रियल गोल्ड थी।” बता दें कि रितु एक टेक और बिजनेस प्रोफेशनल हैं, जो हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं और बेंगलुरु में स्टार्टअप व टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़ी हुई हैं। उनकी यह मेट्रो स्टोरी सोशल मीडिया पर इंसानियत और भरोसे की मिसाल बन चुकी है।