Toddler Bihu Dance Video Assam Pre Bihu Celebration Viral
नन्हे बच्चे ने बिहू की धुन पर किया परफेक्ट डांस, दिल जीत लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
Bihu dance video : असम में प्री-बिहू सेलिब्रेशन के दौरान एक नन्हे बच्चे का बिहू डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। लोगों ने इसे उम्मीद और खुशियों का प्रतीक बताया।
Cute Child Dance : सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा बच्चा असम के पारंपरिक बिहू संगीत पर शानदार तालमेल के साथ डांस करता नजर आ रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Dr Navadeep Borah द्वारा शेयर किया गया है, जो असम के लखीमपुर स्थित ACCF कैंसर सेंटर में आयोजित एक प्री-बिहू सेलिब्रेशन का है।
वीडियो में बच्चा पूरे आत्मविश्वास के साथ बिहू की हर बीट पर अपने छोटे-छोटे कदमों और हाथों की भावपूर्ण मूवमेंट से ऐसा तालमेल बैठाता है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा बिना किसी ट्रेनिंग के, बेहद सहजता से लोकनृत्य की ऊर्जा को महसूस कर रहा है। कभी पैरों की थाप, तो कभी हाथों के इशारों से वह बिहू की लय को हूबहू फॉलो करता है।
इस पल को शेयर करते हुए Dr Borah ने लिखा, “जब लोग कहते हैं कि असम और नॉर्थ ईस्ट सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं, तो यही उसका मतलब है। मैंने अपनी आंखों पर यकीन नहीं किया कि एक बच्चा हर बीट पर बिहू डांस कर रहा है।” उनका यह कैप्शन वीडियो की भावना को और गहराई देता है।
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे पर जमकर प्यार लुटाया। कई लोगों ने बच्चे की नैचुरल रिदम और आत्मविश्वास की तारीफ की, तो कुछ यूजर्स ने कहा कि इस तरह परंपराएं बिना सिखाए, खुद-ब-खुद अगली पीढ़ी तक पहुंच जाती हैं। खास बात यह भी रही कि यह जश्न एक कैंसर सेंटर जैसे गंभीर माहौल में मनाया गया, जिसे देखकर लोगों ने इसे उम्मीद और खुशियों का प्रतीक बताया।
बिहू असम का सबसे प्रमुख त्योहार है, जो फसल, नएपन और सामुदायिक एकता का प्रतीक माना जाता है। इसकी धुन और नृत्य में इतनी ऊर्जा होती है कि हर उम्र का व्यक्ति खुद को थिरकने से रोक नहीं पाता, और यह नन्हा बच्चा उसी जीवंत संस्कृति की खूबसूरत झलक बन गया है।
Toddler bihu dance video assam pre bihu celebration viral