वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Meghalaya Viral Video : प्लास्टिक बोतलों को डस्टबिन में फेंकना एक सामान्य सी बात लगती है, लेकिन हकीकत में इसे मानने वाले लोग कम ही नजर आते हैं। यही वजह है कि मेघालय जैसी प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली से भरपूर जगहें भी कचरे से अछूती नहीं रह पातीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी लापरवाही की ओर इशारा करता है, जिसमें एक भारतीय परिवार सड़क किनारे प्लास्टिक की बोतलें फेंककर आगे बढ़ने वाला था। तभी वहां मौजूद एक विदेशी ने उन्हें रोका और ऐसा सबक सिखाया कि पूरा इंटरनेट इस वीडियो की तारीफ करता नजर आ रहा है।
वीडियो में सबसे पहले paduhaki नाम का इंस्टाग्राम पेज चलाने वाला विदेशी उस परिवार की फोटो खींचता दिखाई देता है। इस दौरान उसका लहजा न तो गुस्से से भरा होता है और न ही अपमानजनक, बल्कि प्रकृति को लेकर चिंता साफ झलकती है।
इसके बाद वह कैमरे पर उस परिवार को दिखाते हुए कहता है कि यही वे “जेंटलमैन” हैं, जिन्होंने सड़क किनारे प्लास्टिक की बोतलें फेंकी थीं। विदेशी का मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराना था।
ये खबर भी पढ़ें : गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में घिनौनी हरकत…कारीगर जावेद थूक कर सेंक रहा तंदूरी रोटी, देखें VIDEO
इसके तुरंत बाद परिवार की ओर से सफाई दी जाती है कि वहां कोई डस्टबिन नहीं था, इसलिए बोतलें वहीं फेंक दी गईं। लेकिन समस्या का समाधान भी उसी वक्त सामने आ जाता है। विदेशी की बात सुनकर परिवार के एक सदस्य को वापस जाकर सड़क किनारे फेंकी गई बोतलें उठानी पड़ती हैं। इसके बाद सभी मिलकर उन बोतलों को हटाते हैं।
यह पूरा दृश्य वीडियो में कैद है, जिसे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि अगर भारत आए विदेशी इतने जागरूक हो सकते हैं, तो देश के नागरिक क्यों नहीं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स विदेशी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “अब समझ आया कि असल में आउटसाइडर कौन है।” वहीं कई लोगों ने इसे पर्यावरण के प्रति सीख देने वाला वीडियो बताया है।