
वायरल वीडियो के स्कीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
EMI Pending Car : भारतीय सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों के पीछे लिखे स्लोगन अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। कहीं ट्रकों पर शायरी होती है, तो कहीं ऑटो के पीछे मजेदार लाइनें लिखी मिल जाती हैं।
लेकिन कर्नाटक के मंगलुरु में एक कार मालिक ने अपनी मारुति ऑल्टो के पीछे ऐसा स्टीकर लगवाया है, जो सीधे मिडिल क्लास की जिंदगी से जुड़ा हुआ है। इस स्टीकर को पढ़कर लोग पहले हंस रहे हैं और फिर अपनी किस्तों की याद कर भावुक हो जा रहे हैं।
दरअसल, इस कार के पीछे लिखा है- “Keep Distance, EMI Pending” यानी “दूरी बनाए रखें, अभी ईएमआई बाकी है।” आमतौर पर गाड़ियों के पीछे ‘Keep Distance’ लिखा होता है ताकि पीछे से आने वाली गाड़ी टक्कर न मारे, लेकिन इस ऑल्टो मालिक ने इसमें अपनी आर्थिक सच्चाई भी जोड़ दी।
इसका मतलब साफ है- भाई गाड़ी से दूर रहो, अभी बैंक की किस्तें चल रही हैं, अगर गाड़ी ठुक गई तो खर्चा और बढ़ जाएगा। यह स्टीकर मजाकिया होने के साथ-साथ उस सच्चाई को भी दिखाता है, जिससे आज का आम आदमी जूझ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : तलाक पर आंसू नहीं, केक काटकर मनाई खुशी! वायरल वीडियो ने बदली लोगों की सोच
इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम यूजर @bearys_in_dubai ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें मंगलुरु की सर्किट हाउस रोड पर ट्रैफिक के बीच यह सफेद ऑल्टो चलती दिख रही है। वीडियो को अब तक 5.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
कमेंट सेक्शन में लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “फनी भी है और दुखद भी।” वहीं दूसरे ने कहा- “लड़के हंसेंगे, मर्द दर्द समझेंगे।” कई लोगों ने इसे मिडिल क्लास की सबसे ईमानदार लाइन बताया है। यह वीडियो साबित करता है कि आज के समय में ईएमआई सिर्फ बैंक की चीज नहीं रही, बल्कि जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है।






