संचार साथी ऐप मीम्स (डिजाइन फोटो)
Sanchar Saathi App Memes: केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि देश में बिकने वाले हर मोबाइल हैंडसेट में संचार साथी ऐप होना अनिवार्य होगा। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि फोन निर्माता कंपनियों से कहा कि वे मार्च 2026 से बेचे जाने वाले नए मोबाइल फोन में संचार साथी ऐप को प्री-इंस्टॉल करके उपलब्ध कराएं।
दूरसंचार विभाग के इस आदेश के बाहर आते ही बवाल मच गया। विपक्षी दलों ने भी इसका विरोध किया और इसे प्राइवेसी के लिए ख़तरनाक बताया। जिसके बाद मंगलवार को केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भ्रम दूर करते हुए कहा कि विपक्ष संचार साथी ऐप को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है। यह पूरी तरह से ऐच्छिक है। आप इसे रखना चाहें या न चाहें, यह आपकी मर्जी पर निर्भर है। इसे अनइंस्टाल किया जा सकता है।
लेकिन जब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये बयान पूरी तरह से प्रकाश में आया तब तक सोशल मीडिया पर मीम्स का सैलाब आ चुका था। यूजर्स ने संचार साथी एप को लेकर ऐसे-ऐसे मीम्स बनाए हैं कि उन्हें देखकर आपके पेट में भी हंसते-हंसते बल पड़ सकते हैं। हम सारे मीम्स इकट्ठे आपको दिखा दे रहे हैं। क्योंकि हम आपके वक्त की पूरी कद्र करते हैं।
Her: I love you Him: I love you too Sanchar Saathi App: pic.twitter.com/FWd3Lryy6c — Sagar (@sagarcasm) December 2, 2025
The features of Sanchar Saathi app that has to be mandatorily installed is not enough. It should include Mandatory Narendra Modi wallpaper on every phone, automatically file FIR if anyone doesn’t listen to Mann Ki Baat, Mandatory Ringtone that says Jai Narendra Modi — Joy (@Joydas) December 2, 2025
Sanchar ki halat bigadti jaa rahi hai. pic.twitter.com/pxQUJdD33n — Rofl Gandhi 2.0 🏹 Commentary (@RoflGandhi_) December 2, 2025
एक यूज़र ने लिखा कि ऑफिशियल ‘बिग ब्रदर’ यानी सभी सरकारी संगठनों में आपका स्वागत है। मुद्दा यह नहीं है कि अब सरकार इन फीचर्स का गलत इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करेगी। और कोई निगरानी भी नहीं है। खैर, अलविदा प्राइवेसी। एक और ने तीन शब्दों के साथ देश के मूड को अच्छे से समझा: प्राइवेसी? कौन सी प्राइवेसी?
Sanchar Saathi. pic.twitter.com/W7xkGP7KEp — PenPencilDraw (@penpencildraw) December 2, 2025
Hey, be fair. Sanchar Saathi is just equalizing things, ok.
If we can listen to the PM’s mann ki baat, why can’t he can listen to our mann ki baat? — Ramesh Srivats (@rameshsrivats) December 2, 2025
Sanchar Saathi App pic.twitter.com/TGhr2kIBVy — Narundar (@NarundarM) December 2, 2025
यह भी पढ़ें: गोलगप्पे के शौकीनों के लिए सनसनीखेज खबर! महिला के साथ हो गया भयानक कांड, VIDEO देखकर उड़ जाएंगे होश
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मीम की बाढ़ आ गई क्योंकि यूज़र्स ने जोक्स लिखे और शेयर किए, क्योंकि संचार जल्द ही आपका साथी हो या न हो लेकिन मीम और ह्यूमर हमेशा के लिए हैं। फिलहाल आप एक बार और ऊपर की तरफ स्क्रॉल कर जाइए और एंजॉय कीजिए।