वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Tourist Activity Ban : मनाली हमेशा से देश-विदेश के पर्यटकों की पसंदीदा जगह रही है। पहाड़, बर्फ और सुकून भरा माहौल लोगों को अपनी ओर खींचता है, लेकिन कुछ लोग इस सुकून को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते। हाल ही में मनाली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ टूरिस्ट खुलेआम हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक कार की सनरूफ पर चढ़े हुए हैं, उन्होंने शर्ट नहीं पहन रखी और सड़क पर चलते हुए तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं। इस तरह की हरकतें न सिर्फ नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि स्थानीय लोगों और दूसरे पर्यटकों के लिए भी परेशानी का कारण बन रही हैं।
Tourist destinations are not private properties where you can do whatever you want. They are homes to people. Who enjoys this nuisance ? Such behaviour ruins the peace for locals and even for those who come here seeking calm. Sissu panchayat has decided to close tourist… pic.twitter.com/8zivjsbeIy — Nikhil saini (@iNikhilsaini) January 12, 2026
वीडियो में आगे दिखता है कि जब यह हुड़दंग चल रहा होता है, तभी मौके पर एक पुलिसकर्मी पहुंच जाता है। पुलिस को देखते ही कार की सनरूफ पर खड़े युवक तुरंत नीचे उतरकर गाड़ी के अंदर बैठ जाते हैं।
पुलिसकर्मी ने बिना देरी किए कार का चालान काट दिया। यह कार्रवाई देखकर साफ है कि प्रशासन अब ऐसे मामलों को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। आए दिन इस तरह की घटनाओं से मनाली जैसे शांत पर्यटन स्थल की छवि खराब हो रही है, जिस पर अब सख्ती जरूरी मानी जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : मथुरा में ई-रिक्शा चालक को सांप ने डसा; अस्पताल जाते वक्त पुलिस ने रोका, तो जेब से निकालकर दिखाया सांप
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर निखिल सैनी नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन कोई प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं हैं, जहां मनमानी की जाए। यहां रहने वाले आम लोगों का सुकून सबसे पहले आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिस्सू पंचायत ने 20 जनवरी के बाद से टूरिस्ट एक्टिविटी पर बैन लगाने का फैसला किया है।
वीडियो देखने के बाद कई लोग इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं। उत्तराखंड के एक यूजर ने भी कमेंट किया कि वे भी ऐसे बदमाश टूरिस्टों से परेशान हो चुके हैं। कुल मिलाकर यह मामला दिखाता है कि अगर पर्यटक जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, तो सख्त कदम उठाने ही पड़ेंगे।