वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Snow Road Auto Rickshaw : जब पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होती है, तो अच्छे-अच्छे ड्राइवरों के हाथ कांपने लगते हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर जैसे इलाकों में बर्फीली सड़कों पर गाड़ी चलाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। ऐसे हालात में लोग अपनी 4×4 गाड़ियों में स्नो चेन लगाते हैं, स्पीड बेहद कम रखते हैं और फिर भी कई बार गाड़ियां फिसलकर फंस जाती हैं।
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें महंगी SUVs और लग्जरी गाड़ियां बर्फ में बेबस नजर आती हैं। लेकिन मनाली से सामने आया एक वीडियो इस सोच को पूरी तरह बदल रहा है।
4×4 ❌ 3×3 ✅
A simple three wheeler auto, no snow chains, no high tech inside .Still sliding through the snow like it’s nothing. 📍Manali pic.twitter.com/1JzWF80J0d — Nikhil saini (@iNikhilsaini) January 27, 2026
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @iNikhilsaini नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पूरी तरह सफेद बर्फ की चादर से ढकी हुई है। आमतौर पर ऐसी सड़कों पर तीन पहिए वाले वाहन को चलाना बेहद जोखिम भरा माना जाता है।
लेकिन वीडियो में एक साधारण देसी ऑटो-रिक्शा बिना किसी स्नो चेन, बिना किसी हाई-टेक फीचर और बिना किसी ताम-झाम के आराम से बर्फ पर आगे बढ़ता नजर आता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ऑटो खाली नहीं था, बल्कि उसमें पीछे सवारियां भी बैठी हुई थीं, यानी वजन होने के बावजूद ऑटो का बैलेंस पूरी तरह कंट्रोल में था।
ये खबर भी पढ़ें : हिमाचल के पांगी घाटी में बहती दिखी ‘बर्फ की नदी’, वायरल वीडियो ने जीता इंटरनेट का दिल
वीडियो के साथ यूजर ने मजेदार कैप्शन लिखा- “कोई स्नो चेन नहीं, कोई हाई-टेक नहीं… 4×4 नहीं, 3×3 का स्वैग!” यह लाइन सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है। अब तक इस वीडियो को 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग ऑटो ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं।
लोग कह रहे हैं कि यह गाड़ी की नहीं, बल्कि ड्राइवर के अनुभव और स्किल की जीत है। पहाड़ों में रहने वाले ड्राइवर हर मोड़, हर ढलान और हर हालात को बखूबी समझते हैं। यही वजह है कि कभी-कभी महंगी गाड़ियों से ज्यादा भरोसा देसी सादगी और अनुभव पर किया जाता है।