Man Lifts Giant Python On Shoulder Viral Video Instagram
खतरनाक अजगर को कंधे पर उठाकर चल पड़ा शख्स, वीडियो देखकर लोग हुए दंग
Giant Python Viral Video एक शख्स का विशाल अजगर को कंधे पर उठाने का वीडियो वायरल हो गया है। अजगर दो बार उस पर हमला करता है, लेकिन वह हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़कर पानी में छोड़ देता है।
Fearless Man Python Rescue : सोशल मीडिया पर दिनों दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें से कई लोगों की धड़कनें तेज कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है, जिसमें एक शख्स खतरनाक और विशालकाय अजगर को बिना डरे कंधे पर उठाकर चलते हुए नजर आता है।
आमतौर पर सांपों से जुड़े वीडियोज लोगों में डर पैदा कर देते हैं, लेकिन इस वीडियो में दिखाई गई हिम्मत देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि शख्स एक बड़े अजगर की पूंछ पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन अजगर उसकी इस हरकत से भड़क जाता है और तेजी से उस पर हमला करता है। शख्स फुर्ती दिखाते हुए तुरंत पीछे हट जाता है और खुद को बचा लेता है।
इसके बाद वह दोबारा कोशिश करता है, लेकिन अजगर फिर से उसी रफ्तार में उस पर अटैक करता है। इस पूरे दृश्य को देखने वाले लोग पहले तो सोचते हैं कि शायद शख्स अब पीछे हट जाएगा, लेकिन तभी वीडियो में ऐसा पल आता है जिसे देखकर दर्शक दंग रह जाते हैं।
शख्स अचानक एक झटके में अजगर की गर्दन को मजबूती से पकड़ लेता है और उसे पूरी तरह अपने नियंत्रण में कर लेता है। कुछ ही सेकंड में वह भारी-भरकम सांप को कंधे पर लादकर चलता हुआ दिखाई देता है। वीडियो के अंत में वह अजगर को पानी में छोड़ देता है, ताकि सांप किसी इंसान को नुकसान न पहुंचा सके।
यह हैरतअंगेज वीडियो इंस्टाग्राम पर therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हजारों यूजर्स ने इसे लाइक किया है और कमेंट्स में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। एक यूजर ने लिखा, “हम तो छिपकली देखकर भाग जाते हैं और ये इतना बड़ा अजगर उठाकर घूम रहा है।”
दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, “ये आदमी है या सांपों का गुरु?” वहीं, कई लोगों ने शख्स की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि असली साहस वही है जो डर के बावजूद दिखाया जाए। इस वीडियो ने एक बार फिर साबित किया कि सोशल मीडिया पर प्रतिभा, बहादुरी और हैरान कर देने वाले पल कभी भी सामने आ सकते हैं।
Man lifts giant python on shoulder viral video instagram