वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Man Jumps Into Swamp : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो अक्सर लोगों को हंसी और हैरानी से भर देते हैं, लेकिन कई बार यही वीडियो डर और दहशत का कारण भी बन जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पहले हंसते हैं और अगले ही पल डर के मारे सिहर जाते हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नाव में खड़ा होकर दलदल वाले इलाके की सैर कर रहा है। आसपास का माहौल देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह क्षेत्र मगरमच्छों के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके बावजूद शख्स पूरी तरह निश्चिंत और मस्ती के मूड में नजर आता है। कैमरे के सामने वह खुद को किसी एडवेंचर का हीरो समझते हुए अचानक दलदल में छलांग लगा देता है।
शुरुआत में कुछ सेकंड तक सब कुछ सामान्य लगता है और देखने वालों को लगता है कि यह कोई स्टंट होगा। लेकिन तभी वीडियो में खतरनाक मोड़ आ जाता है। दलदल में मौजूद एक मगरमच्छ अचानक शख्स की ओर बढ़ने लगता है। जैसे ही उसकी नजर मगरमच्छ पर पड़ती है, मस्ती पल भर में डर और चीख में बदल जाती है।
शख्स जान बचाने के लिए पूरी ताकत से तैरने लगता है और इधर-उधर हाथ-पैर मारता नजर आता है। उसकी चीख वीडियो में साफ सुनी जा सकती है, जिसे सुनकर दर्शकों की भी सांस अटक जाती है। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि वह बिना पीछे देखे तेजी से नाव की ओर तैरता है।
किस्मत अच्छी रही कि मगरमच्छ ज्यादा करीब नहीं आ पाया। बड़ी मुश्किल से शख्स नाव तक पहुंचता है और किसी तरह ऊपर चढ़कर अपनी जान बचा लेता है। नाव में पहुंचते ही वह राहत की सांस लेता नजर आता है, लेकिन साफ दिखता है कि मौत उसे बेहद करीब से छूकर निकल गई।
ये खबर भी पढ़ें : डोरेमोन और छोटा भीम की आवाज़ पहुंची प्रेमानंद महाराज के दरबार, सोनल कौशल का वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो Pesca San Jose Yorlis Cudriz नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। कोई इसे जिंदगी की सबसे बड़ी बेवकूफी बता रहा है तो कोई कह रहा है कि यह सीधे तौर पर मौत को न्योता देने जैसा है। कई यूजर्स ने चेतावनी दी कि एडवेंचर के नाम पर इस तरह की हरकतें जानलेवा साबित हो सकती हैं।