कोटा मे अजगर की मजबूत पकड़ का खौफनाक केस (फोटो- सोशल मीडिया)
Python Attack Viral Video: अजगर की मजबूत पकड़ के किस्से आपने फिल्मों या कहानियों में तो बहुत सुने होंगे, लेकिन राजस्थान के कोटा में जो हुआ, उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। यहां एक जीते-जागते इंसान को अजगर ने अपनी जानलेवा कुंडली में जकड़ लिया। मामला कोटा के सुपर थर्मल पावर स्टेशन का है, जहां काम कर रहे एक मजदूर पर अचानक मौत झपट पड़ी। करीब 10 मिनट तक यह शख्स जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा, जिसका खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर हर किसी को डरा रहा है।
यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सोमवार को घटी। पंप हाउस के ठेका श्रमिक नंद सिंह, थर्मल प्लांट के दो अधिकारियों के साथ रूटीन जांच पर थे। वे वहां लगी रो वाटर की पाइपलाइन चेक करने गए थे। पाइपलाइन के पास ही यह विशालकाय अजगर घात लगाकर बैठा था, जो किसी को नजर नहीं आया। जैसे ही नंद सिंह वहां पहुंचे, अजगर ने बिजली की तेजी से हमला बोला और उनके पैर को पूरी ताकत से जकड़ लिया। यह नजारा देख साथ मौजूद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने शोर मचाकर अन्य कर्मचारियों को बुलाया।
कोटा थर्मल परिसर में अजगर ने एक ठेका कर्मचारी पर हमला कर दिया और पैरों को जकड़ लिया, वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अजगर से कर्मचारी को बचा लिया। pic.twitter.com/xXMjBGzC6g — एक नजर (@1K_Nazar) November 24, 2025
अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि नंद सिंह का हिलना भी मुश्किल हो गया था। करीब 10 मिनट तक वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। साथी कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए लाठी-डंडों से अजगर को पीटना शुरू किया। काफी मशक्कत और संघर्ष के बाद आखिरकर नंद सिंह को अजगर के चंगुल से छुड़ाया जा सका। गनीमत रही कि इस जानलेवा हमले में नंद सिंह बाल-बाल बच गए। उन्हें तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां मामूली चोटों का इलाज किया गया। इस दौरान का वीडियो देखकर कोई भी सहज ही अंदाजा लगा सकता है कि अजगर की गिरफ्त कितनी खतरनाक होती है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं ईसाई हूं, मंदिर नहीं जाऊंगा’, सेना की रेजिमेंट में भी घुसा धर्म; SC बोला- आप नौकरी के लायक नहीं
घायल श्रमिक नंद सिंह ने बताया कि थर्मल परिसर में अक्सर अजगर दिख जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार इतना बड़ा और आक्रामक अजगर देखा था जिसने उन पर सीधा हमला किया। इस पूरी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अजगर की पकड़ में आने के बाद इंसान की क्या हालत होती है। लोग इस वीडियो को देखकर सिहर उठ रहे हैं कि अगर समय रहते कर्मचारी मदद के लिए नहीं दौड़ते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।