Old Woman Dance Video : सोशल मीडिया पर हर दिन डांस से जुड़े हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, वह कुछ अलग और खास है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘झुमका गिरा रे’ पर ऐसे ठुमके लगाती नजर आ रही हैं कि देखने वाले मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहे।
दादी का यह प्यारा और एनर्जेटिक डांस इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग न सिर्फ उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनकी उम्र में भी जिस जोश और खुशी से वह नाच रही हैं, उसे देखकर हर कोई हैरान है।
यह खास गाना साल 1966 में आई फिल्म ‘मेरा साया’ का है, जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। वीडियो में दिखता है कि दादी पूरे परिवार के बीच खड़ी होकर पूरे मन से डांस कर रही हैं। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलकती है और कदम लगातार थिरकते रहते हैं।
आसपास बैठी महिलाएं ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाती नजर आती हैं। ऐसा लग रहा है जैसे गाने की धुन ने दादी को पुरानी यादों में पहुंचा दिया हो और वह बिना रुके उसी मस्ती में झूमती जा रही हों।
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक और खुश दोनों नजर आ रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि उम्र कभी भी खुश रहने या डांस करने में रुकावट नहीं बननी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “उम्र सिर्फ एक नंबर है, असली बात दिल का जवान होना है।” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मेरी दादी भी बिल्कुल ऐसे ही डांस करती थीं, ये वीडियो देखकर उनकी याद आ गई।”
कुछ लोगों ने दादी को असली स्टार बताते हुए कहा कि आज के यंग इंफ्लुएंसर्स भी उनसे एनर्जी सीख सकते हैं। कुल मिलाकर दादी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खुशी और पॉजिटिविटी फैलाता नजर आ रहा है और यह साबित करता है कि म्यूजिक और डांस की कोई उम्र नहीं होती।