वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Funny Theft Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पहले हैरान रह जाते हैं और फिर हंसी नहीं रोक पाते। यह वीडियो एक सुनार की दुकान का बताया जा रहा है, जहां चोरी का तरीका जितना चालाक है, उतना ही मजेदार भी। वीडियो में एक शख्स आम ग्राहक की तरह दुकान में घुसता है और हार देखने के बहाने दुकानदार से बातचीत शुरू करता है।
सब कुछ बिल्कुल सामान्य लगता है। इसी दौरान दुकान पर मौजूद नौकर अपने मोबाइल फोन पर इस कदर व्यस्त नजर आता है कि उसे आसपास क्या हो रहा है, इसकी बिल्कुल भी खबर नहीं होती। उसका फोन कॉल इतना लंबा और गंभीर लगता है कि यूजर्स मजाक में कह रहे हैं कि शायद वह किसी बहुत बड़े अधिकारी या पीएम से बात कर रहा था।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि चोर बड़ी चालाकी से एक-एक हार को देखता है, उसकी कीमत और डिजाइन पर सवाल करता है और दुकानदार का ध्यान पूरी तरह अपनी तरफ लगाए रखता है। पास में खड़ा नौकर फोन कान से लगाए हुए बस इधर-उधर देखता रहता है, लेकिन उसका फोकस कॉल से नहीं हटता।
इसी बीच चोर को सही मौका मिलता है और वह झट से हार उठाकर दुकान से बाहर की ओर दौड़ लगा देता है। हैरानी की बात यह है कि चोर के भागने के बाद भी नौकर न तो फोन हटाता है और न ही तुरंत कोई प्रतिक्रिया देता है। वह बस एक पल के लिए देखता है और फिर उसी कॉल में बात करता रहता है, मानो दुकान में कुछ हुआ ही न हो।
ये खबर भी पढ़ें : 5 महीने बाद घर लौटी बिल्ली Filou, 250 KM का सफर कर मालिकों तक पहुंची; भावुक कर देने वाली कहानी
वीडियो के अगले हिस्से में दुकान की मालकिन चोरी होते देख जोर-जोर से चिल्लाने लगती है और चोर को पकड़ने की आवाज देती है। इसके बाद नौकर फोन कान से लगाए हुए ही दौड़ता नजर आता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस नजारे को देखकर जमकर मजे ले रहे हैं।
लोग कह रहे हैं कि ऐसा डेडिकेशन बहुत कम देखने को मिलता है, जहां नौकरी जाए तो जाए लेकिन फोन कॉल बीच में नहीं कटनी चाहिए। यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हंसने के साथ-साथ लापरवाही पर सवाल भी उठा रहे हैं।