JCB ने एटीएम में मारी सेंध
नवभारत डेस्क: देश में जनता की सुविधा के लिए जगह-जगह पर ATM लगाया गया है। ये एटीएम दिन-रात सातों दिन आपकी सेवा में हाजिर रहता है। कभी भी आप यहां से पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक सज्जन ने एटीम से पैसे नहीं निकाले बल्कि ATM को ही निकाल लिया।
सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में किसी भी व्यक्ति का चेहरान नजर नहीं आ रहा है। लेकिन यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक JCB मशीन एक एटीएम के दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर आती है और मशीन को उठा कर अपने साथ ले जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लगभग दो लाख लोगों ने देखा है। वहीं इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि शानदार चोर ने बिना चेहरा दिखाए ATM चूरा लिया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं सोच रहा हूं कि घर में एक जेसीबी रख लिया जाएग। काफी काम की चीज है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मालिक ने जेसीबी चलाने वाले को सैलरी नही दी होगी, तब गुस्साए चालक ने एटीएम उखाड़ लिया होगा।
JCB से ‘खुदाई’ कर ATM से पैसा निकालने की क्या ये पहली और अद्वितीय वारदात है! 🤓
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 16, 2024
यह भी पढ़ें- राम जन्मभूमि के थाने में बैठे बजरंगबली, फोटो हुआ वायरल
इस वीडियो को हजारों बार लाइक किया जा चूका है। वहीं कई कमेंट भी आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर जेसीबी अक्सर छाया रहता है। कभी बाबा के कारण तो कभी अपने कारनामे के कारण भी चर्चे में रहता है। अब जेसीबी एक नए वजह से चर्चे में है।