वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
IShowSpeed Viral Video : यूट्यूब और स्ट्रीमिंग की दुनिया में अपने अतरंगी और खतरनाक कारनामों के लिए मशहूर IShowSpeed एक बार फिर चर्चा में हैं। अमेरिका के पॉपुलर स्ट्रीमर डैरन वॉटकिन्स जूनियर उर्फ IShowSpeed इन दिनों अफ्रीका टूर पर हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने ‘एथलेटिक स्टंट’ सीरीज में ऐसा काम कर दिया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए।
Speed ने दुनिया के सबसे तेज जमीन पर दौड़ने वाले जानवर चीते को खुलेआम रेस की चुनौती दे दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में Speed पूरे जोश के साथ कहते नजर आते हैं कि आज वह चीते के साथ दौड़ लगाएंगे।
I Raced A Cheetah! 🐆🐆 pic.twitter.com/fbS4Nei8Nd — Speed⭐️ (@ishowspeedsui) January 3, 2026
वीडियो में रेस शुरू होने से पहले ही खतरनाक मोड़ आ जाता है, जब चीता अचानक Speed पर झपट्टा मार देता है। इस हमले में Speed के पैर पर चीते का पंजा लग जाता है, जिससे दो गहरे निशान पड़ जाते हैं। आम इंसान होता तो शायद वहीं पीछे हट जाता, लेकिन Speed ने चोट के बावजूद रेस पूरी करने की जिद नहीं छोड़ी।
काउंटडाउन खत्म होते ही Speed पूरी ताकत से दौड़ते हैं। कुछ सेकंड तक वह चीते के साथ बने रहते हैं, लेकिन फिर चीता अपनी असली रफ्तार दिखाता है और बिना किसी मेहनत के Speed से आगे निकल जाता है। आखिरकार फिनिश लाइन चीता ही पार करता है।
ये खबर भी पढ़ें : रूम हीटर पर लिट्टी सेंकने का अनोखा जुगाड़, वीडियो देख यूजर्स बोले- ये स्वाद नहीं, सीधा खतरा है
इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9.4 करोड़ से ज्यादा व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग Speed की हिम्मत पर सवाल उठा रहे हैं। किसी ने इसे बहादुरी नहीं बल्कि बेवकूफी बताया, तो किसी ने मजाक में लिखा कि चीते को लगा होगा लंच खुद चलकर आ गया है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि भले ही चीता शेर या बाघ के मुकाबले इंसानों पर कम हमला करता है, लेकिन वह एक जंगली शिकारी है। 3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने वाला चीता किसी भी इंसान के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे स्टंट बेहद खतरनाक हैं और इनसे बचना ही बेहतर है।