सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Madhya Pradesh News: अब तक आपने मुस्लिम लड़कों द्वारा हिंदू नामों के जरिए कथित तौर पर ‘लव जिहाद’ फैलाने की खबरें सुनी होंगी। नाम बदलकर कर दूसरे धर्म की लड़की को प्रेमजाल में फंसाने की घटनाएं आपको याद होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है।
दरअसल, इंदौर में एक पांच साल के बच्चे की मां को अविवाहित और ब्राह्मण समाज की बताकर एक युवक से उसका विवाह करा दिया गया। लेकिन दुल्हन के घर पहुंचते ही कांड हो गया। घर में उसके मुंह से ‘या अल्लाह’ और ‘अल्लाह की कसम’ जैसे शब्द निकले। जिसके बाद दूल्हे के परिवार वालों के तोते उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया खुर्द गांव में रहने वाले एक युवक का परिवार उसकी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा था। इसी बीच, युवक के भाई की मुलाकात मुकेश मराठा नाम के एक व्यक्ति से हुई। उसने शादी के लिए 20 हज़ार रुपए लिए और आष्टा में रहने वाली लड़की के बारे में बताया और उससे मुलाक़ात तय की।
मुलाकात के बाद 26 फरवरी 2024 को शादी की तारीख तय की गई। युवक के परिवार ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन दुल्हन का एक्सीडेंट हो जाने की बात कहकर शादी रद्द कर दी गई। इसके बाद, मुकेश ने कोमल पठान और नेहा नाम की लड़कियों से मुलाक़ात करवाई। कोमल ने ढाई लाख रुपए लिए और एक लड़की को परिवार से मिलवाया, यह कहते हुए कि वह ब्राह्मण समाज से है और अविवाहित है।
उस लड़की का नाम दूल्हे और उसके परिवार वालों को निकिता बताया गया। दोनों की शादी कर दी गई। शादी के कुछ दिनों बाद, जब निकिता के मुंह से बातचीत में ‘या अल्लाह’ और ‘अल्लाह कसम’ जैसे शब्द निकले, तो परिवार को उस पर शक हुआ। जब उससे पूछताछ की गई, तो निकिता ने अपना नाम नाज़िया बताया।
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद कोमल पठान आया और नाज़िया को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। तीन दिन बाद नाज़िया वापस लौटी और बताया कि कोमल पठान उसे शादी करवाने के लिए दूसरी जगह ले गया था, लेकिन उसने मना कर दिया और वापस आ गई।
इस कहानी में इन दो ट्विस्ट के अलावा, सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब एक दिन दूल्हे के पास शाहनवाज उर्फ शानू नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। फोन पर उसने बताया कि वह नाज़िया का पति है और उनका एक 5 साल का बच्चा भी है। यह सुनकर परिवार दंग रह गया।
इसके बाद नाज़िया सामान और ढाई से तीन लाख रुपये लेकर घर से भाग गई। युवक ने नाज़िया और उसके परिवार के बारे में जानकारी हासिल की। जिसमें पता चला कि वह नायता मुंडला में किराए के मकान में रहने लगी है। नाज़िया के साथ उसका बच्चा भी है। युवक ने नाज़िया की मां से बात की, तो वह भी उसे भूल जाने की धमकी देकर धमकाने लगीं।
यह भी पढ़ें: वकीलों के सामने IAS ने लगाई उठक-बैठक, वायरल हुआ VIDEO..जानें क्या है पूरा माजरा?
युवक ने इसकी शिकायत गांधीनगर पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को वह परशुराम सेना के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराने गए। जिसके बाद उनकी शिकायत लेकर उन्हें आश्वासन दिया गया कि मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।