वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Garba Dance Viral Video : इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल और लेट होने की खबरें पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कई एयरपोर्ट्स से यात्रियों और स्टाफ के बीच हुई बहस और नाराजगी के वीडियो सामने आए। लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को चौंका दिया।
गोवा एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट लेट होते ही पैसेंजर्स ने नाराज होने की बजाय बीचों-बीच गरबा करना शुरू कर दिया। किसी ने अपने मोबाइल से म्यूजिक प्ले किया और देखते ही देखते पूरा माहौल गरबा ग्राउंड में बदल गया। इस मजेदार माहौल ने हर किसी का ध्यान खींच लिया और वीडियो तुरंत वायरल हो गया।
इंस्टाग्राम पर @aviationnews नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि यात्री एयरपोर्ट लाउंज में गोल घेरा बनाकर गरबा कर रहे हैं। इसमें खास बात यह रही कि पैसेंजर्स को मस्ती में नाचते देख इंडिगो का स्टाफ भी खुद को रोक नहीं पाया और मुस्कुराते हुए उनके साथ गरबा करने लगा।
फ्लाइट डिले की वजह से आमतौर पर जहां यात्रियों में नाराजगी दिखती है, वहीं इस बार मज़ेदार माहौल बन गया। वीडियो को अब तक 600K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो ने लोगों को एक नया मैसेज दिया—कभी-कभी इंतजार को खुशी में बदल देना भी एक कला है।
ये खबर भी पढ़ें : फेमस होने के लिए किया जानलेवा ट्रैक्टर स्टंट, वीडियो देख किसी ने कहा- दलेरी, तो किसी ने पागलपन बताया
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने इस मजेदार हरकत को “गोवा इफेक्ट” कहा, तो किसी ने इसे “गोकुलधाम सोसाइटी” जैसा सीन बताया। एक यूजर ने मजाक में लिखा- “अगर गुजराती टाइटैनिक पर होते और जहाज डूब रहा होता, तो भी पहले गरबा करते।”
वहीं एक अन्य ने लिखा- “हर जगह गरबा जरूरी नहीं, लेकिन टाइम पास का अच्छा तरीका है।” कुछ लोगों ने स्टाफ की खेलभावना की भी तारीफ की और कहा कि ऐसा माहौल तनाव कम करता है। कुल मिलाकर, फ्लाइट डिले की टेंशन को यात्रियों ने अपने अंदाज में एक खुशी के पल में बदल दिया, जो अब पूरे इंटरनेट पर छा गया है।