वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
IndiGo Flight Cancellations : देशभर में इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन और भारी देरी से यात्रियों में गुस्सा और बेबसी बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यात्रियों ने वीडियो और पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करने के बावजूद उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। कई लोगों ने दावा किया कि हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर स्टाफ मौजूद ही नहीं था।
हैरान करने वाली बात यह रही कि जब यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिली, उससे कुछ देर पहले तक डिस्प्ले बोर्ड पर “On Time” दिखाया जा रहा था। इस वजह से कई परिवार, ऑफिस जाने वाले लोग और बुजुर्ग मुश्किल में फंस गए।
SHAME ON YOU @IndiGo6E, One of my biggest events of the year is in danger of getting cancelled because of your absolute incompetence. Since morning 10AM, we are here at the Pune airport. Our flight was first rescheduled from 1:05PM to 1:25PM, then 3:30PM, and now 6PM. Every… pic.twitter.com/ZEqqvhsSfV — Arun Prabhudesai (@8ap) December 4, 2025
एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे अरुण नाम के यूजर ने पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बताया कि कई यात्री तनाव में बैठे हैं और किसी को भी एयरलाइन की तरफ से कोई अपडेट नहीं दिया जा रहा।
कई यात्री ने कहा कि उन्हें बताया गया कि फ्लाइट इसलिए नहीं उड़ी क्योंकि “कैप्टन नहीं आया।” वहीं एक बुजुर्ग यात्री ने साफ कहा- “अब भरोसा नहीं रहा।” कई लोगों ने यह भी शिकायत की कि वे जरूरी काम और बीमार परिजन के इलाज के लिए यात्रा कर रहे थे, लेकिन जानकारी के अभाव में फंस गए।
ये खबर भी पढ़ें : वायरल होने के चक्कर में रील बनाते हुए पैंट में लगाई आग, बाल-बाल बचा; वीडियो वायरल
जैसे-जैसे वीडियो वायरल हुआ, देश के कई एयरपोर्टों से ऐसे ही मामले सामने आने लगे। हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद के यात्रियों ने भी अव्यवस्था, स्टाफ न मिलने और गलत जानकारी दिए जाने की शिकायत की। कुछ यात्रियों ने गुस्सा शांत रखने की अपील भी की और कहा कि स्टाफ भी दबाव में काम कर रहा है। स्थिति बिगड़ने के बाद DGCA ने इंडिगो को आज दोपहर 2 बजे तलब किया है।
बताया जा रहा है कि एक ही दिन में करीब 200 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं और कई देरी से चलीं। बुधवार को भी 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं। इंडिगो का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ियों, सर्दियों के शेड्यूल, खराब मौसम, एयरस्पेस जाम और नई क्रू रोस्टरिंग व्यवस्था के चलते समस्या अचानक बढ़ गई, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल था।