भारती रेलवे का 'जनता खाना', (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने पिछले साल इंडियन रेलवे के साथ मिलकर एक खास पहल की शुरुआत की थी। जिसमें रेलवे यात्रियों, खासकर जनरल कोच में यात्रा करने वालों के लिए स्टेशन और रेल के अंदर सस्ता खाना का इंतजाम करने की योजना थी। इसके तहत सिर्फ 15 रुपये में ‘जनता खाना’ की शुरुआत हुई। इसमें 7 पुड़ियां, सब्जी और आचार शामिल हैं। इसके अलावा 20 रुपये में वहीं खाने का पैकेट और 300 मिलीलीटर पानी की बोतल के साथ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई।
अब इंडियन रेलवे का 15 रुपये वाले जनता खाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे आठ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ यूजर्स ने भारतीय रेलवे के इस पहल के तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग खाने की गुणवत्ता को लेकर रेलवे पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि ईमानदारी से कहूं तो इस कीमत में यह खाना अच्छा लग रहा है, देश के सभी रेलवे स्टेशन पर इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया पर एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सिर्फ 15 रुपये में पूरा खाना, अब पब्लिक सर्विस ऐसी ही होनी चाहिए। जनता के खाने की एक छोटी सी कीमत है जिसका बड़ा प्रभावा है, यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। थाली में गरीमा लाने के लिए रेलवे को बधाई। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बहुत अच्छा है। मैंने पहले भी जनता खाना खाया है, यह स्वादिष्ट और पेट को पूरी तरह भर देथा है। हालांकि, यह सुविधा रेलवे के सभी रूट्स पर उपलब्ध होनी चाहिए।
🚨 Janata Khana: Indian Railways’ Affordable Meal Scheme for Just ₹15. 🚆🇮🇳 pic.twitter.com/hFcoogwQbv
— Gems (@gemsofbabus_) June 26, 2025
Meesho IPO को बोर्ड से मिली मंजूरी, ₹4250 करोड़ जुटाने की तैयारी में कंपनी
वहीं, रेलवे की इस पहल को लेकर कुछ लोगों में गुस्सा भी देखा गया। कुछ यूजर्स ने खाने की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा कि भारतीय रेलवे में भोजन की मात्रा में कोई समस्या नहीं है। असली समस्या क्वालिटी की है। दूसरे यूजर ने कहा कि पता नहीं यह चीज क्यों दी जाती है। यह किसी भी तरह से स्वस्थ कैसे हो सकती है, स्वच्छ और फ्रेश तो छोड़ ही दीजिए।