वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Women Travel Safety : भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस कोई नई नहीं है। आए दिन छोटी-बड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जो यह सवाल खड़ा करती हैं कि क्या महिलाएं आज भी खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर पाती हैं। इसी मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है कंटेंट क्रिएटर वाग्मिता सिंह के वायरल वीडियो ने।
वाग्मिता ने साफ कहा है कि उन्होंने भारत में छुट्टियां बिताना इसलिए बंद कर दिया क्योंकि उन्हें यहां सुरक्षित महसूस नहीं होता। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं।
वाग्मिता सिंह ने हाल ही में सेशेल्स (Seychelles) में बिताई अपनी छुट्टियों का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह समुद्र किनारे टहलती नजर आती हैं और बताती हैं कि लोग उनसे अक्सर पूछते हैं कि वह मौका मिलते ही विदेश क्यों चली जाती हैं।
इसका जवाब देते हुए वह कहती हैं कि इस वक्त वह बीच पर बिल्कुल अकेली हैं, रात हो रही है और आसपास कोई भी नहीं है। उनके पास सिर्फ एक साइकिल है, जिससे वह आराम से अपने होटल लौटेंगी। वाग्मिता यह भी बताती हैं कि इस दौरान न कोई उन्हें घूर रहा है, न छेड़छाड़ कर रहा है और न ही कोई फालतू कमेंट कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : चलती ट्रेन में महिला का बैग चोरी, भावुक होकर सुनाया दर्द; यूपी पुलिस ने लिया संज्ञान
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि अंधेरा होने के बावजूद वाग्मिता पूरी तरह निश्चिंत और आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। उनका कहना है कि यही वजह है कि उन्हें विदेश में ज्यादा सुरक्षित महसूस होता है। इस वीडियो पर महिलाओं का खासा सपोर्ट देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि वे भी भारत में अकेले घूमते समय असुरक्षित महसूस करती हैं।
कुछ लोगों ने थाईलैंड और अन्य देशों के उदाहरण देकर बताया कि वहां महिलाओं की सुरक्षा बेहतर लगती है। कुल मिलाकर यह वीडियो सिर्फ एक ट्रैवल ब्लॉग नहीं, बल्कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा करता है।