IIT कानपुर ने किया केजरीवाल को ट्रोल! पेपर की तस्वीरें Viral
नवभारत डेस्क: IIT कानपुर के एक परीक्षा प्रश्न ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस सवाल में राजनीति, इंजीनियरिंग और व्यंग्य का ऐसा मिश्रण किया गया कि लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं। परीक्षा में पूछे गए सवाल में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और IIT के पूर्व छात्र अरविंद केजरीवाल का ज़िक्र किया गया, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम सुनना चाहते हैं।
लोग वायरल हो रहे इस पेपर पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पेपर के माध्यम से केजरीवाल को ट्रोल किया गया है। वहीं, कुछ लोग इसे मजेदार बता रहे हैं। आइए बताते हैं कि क्या कुछ लिखा था पेपर में…
IIT कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के इस सवाल में लिखा गया “दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद, IIT पूर्व छात्र श्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को विविध भारती (AIR) FM 105.4 MHz पर सुनना चाहते हैं। वह एक ऐसा फ़िल्टर डिज़ाइन करना चाहते हैं, जो विविध भारती चैनल को पास करे, लेकिन रेडियो नशा (107.2 MHz) और FM रेनबो लखनऊ (100.7 MHz) को -60 dB तक रोक दे। चूंकि चुनाव प्रचार में बहुत पैसे खर्च हो चुके हैं, इसलिए उनके पास सिर्फ़ 502 ओम का एक रेसिस्टर, एक वेरिएबल इंडक्टर और एक वेरिएबल कैपेसिटर ही उपलब्ध हैं। आप उनकी मदद कर सकते हैं?
छात्रों को दो सवाल हल करने थे:
IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र और हांडा एजुकेशन सर्विसेज के संस्थापक रवि हांडा ने इस सवाल की एक तस्वीर X (ट्विटर) पर साझा की और लिखा कि IIT कानपुर के प्रोफेसर एग्जाम पेपर के ज़रिए अरविंद केजरीवाल को मज़ाक कर रहे हैं।
अन्य वायरल ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
IIT Kanpur Prof is trolling Arvind Kejriwal via an exam paper. 😂 pic.twitter.com/ISwHh3c9XU
— Ravi Handa (@ravihanda) February 20, 2025