वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Hapur Viral Video : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक हाइवे पर चांदी गिरने की अफवाह फैल गई। यह घटना हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत ततारपुर बाइपास पर बुलंदशहर कट के पास हुई। बताया जा रहा है कि गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली की ओर जा रहा एक ट्रक सड़क पर सफेद रंग के कुछ टुकड़े गिरा गया।
इन टुकड़ों को देखकर राहगीरों और वाहन चालकों को लगा कि यह चांदी है। बस फिर क्या था, लोग अपने-अपने वाहन रोककर सड़क पर उतर आए और कथित कीमती धातु बटोरने लगे।
चलते ट्रक से चांदी गिरते देख भीड़ टूट पड़ी ट्रक वाला आगे निकल गया। हापुड़ हाईवे पर चांदी की बारिश चलते ट्रक से गिरी चांदी लूटने को मची भगदड़ हाईवे पर चांदी बटोरते लोगों का वीडियो वायरल। pic.twitter.com/2dROinOC4S — 𝗠𝗮𝗿𝗶𝘆𝗮𝗺_𝗠𝗕𝗗 (@Mariyam_MBD) January 5, 2026
कुछ ही मिनटों में यह खबर आसपास के इलाकों में फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। लोग हाथों में थैले, कपड़े और जेब में जो आया, उसी से सफेद टुकड़े उठाते नजर आए।
इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। वीडियो वायरल होते ही अफवाह और ज्यादा फैल गई और लोग यह मानने लगे कि सड़क पर वाकई चांदी बिखरी हुई है।
ट्रैफिक पूरी तरह जाम होने की सूचना मिलने पर हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को हटाकर रास्ता खाली कराया। पुलिस ने वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू करवाई, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सड़क पर गिरे टुकड़े वास्तव में क्या थे।
हापुड़ देहात थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह चांदी थी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि टुकड़े किस वाहन से गिरे और वह किस तरह की सामग्री थी। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।